विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

मर्रे ने जोकोविच को हराकर मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता

मर्रे ने जोकोविच को हराकर मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता
मांट्रियल मास्टर्स फाइनल के बाद नोवाक जोकोविच और एंडी मर्रे (फोटो : एएफपी)
ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हरा दिया। मर्रे ने जोकोविच को तीन सेट तक चले मुक़ाबले में 6-4, 4-6, 6-3 से हराया। तीन घंटे तक चले मुक़ाबले में मर्रे ने जोकोविच को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।

इस जीत के साथ ही जोकोविच के खिलाफ मर्रे की लगातार आठ मैचों की हार का सिलसिला टूट गया है। वे 2013 के बाद पहली बार जोकोविच को हराने में कामयाब हुए हैं।

यह मर्रे के करियर का 35वां खिताब है। वैसे कुल मिलाकर उन्होंने 11वीं बार मास्टर्स खिताब जीता है। उन्होंने अपने खिताबी जीत का श्रेय अपनी कोच एमिली मोरस्मो को दिया है। दिलचस्प संयोग है कि मर्रे की इस कामयाबी से कुछ ही घंटे पहले ही मोरस्मो ने एक बेबी को जन्म दिया। मोरस्मो दुनिया के प्रमुख खिलाड़ियों के कोचों में अकेली महिला कोच हैं। मर्रे ने जोकोविच को करियर का 25वां मास्टर्स खिताब नहीं जीतने दिया।

वैसे खिताबी जीत से पहले ही मर्रे ने नंबर 2 पर दावा सुनिश्चित कर लिया था। सेमीफ़ाइनल में केई निशिकोरी को हराने के बाद ही यह तय हो गया था कि नई एटीपी रैंकिंग में मर्रे, रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 खिलाड़ी बन जाएंगे। वे 2013 के बाद पहली बार नंबर दो के पायदान पर पहुंचे हैं। इस जीत के बाद 31 अगस्त से शुरू हो रहे साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के लिए एंडी मर्रे का उत्साह निश्चित तौर पर काफी बढ़ गया होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंडी मर्रे, नोवाक जोकोविच, मांट्रियल मास्टर्स टेनिस, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Andy Murray, Novak Djokovic, Montreal Masters Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com