एंडी मरे (फाइल फोटो)
दोहा:
विश्व के दो शीर्ष खिलाड़ी एंडी मरे और नोवाक जोकोविक कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मरे ने स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को 7-6 (7-4), 7-5 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक ने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने मैच के बाद कहा, "कोर्ट पर काफी हवा चल रही थी. इस कारण मुकाबला थोड़ा और मुश्किल हो गया."
29 वर्षीय मरे का सामना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक से होगा. मरे 2008 और 2009 में कतर ओपन का खिताब जीत चुके हैं. बर्डिक ने फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा को 7-5, 6-3 मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
अपने मैच के बाद सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविक ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने प्रदर्शन को ऊपर रखने की कोशिश की, जो कि अच्छी बात है. इसलिए, हर चीज सही दिशा में जा रही है."
अपने अब तक के करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविक का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के फर्नादो वेर्डास्को से होगा. वेर्डास्को ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को 6-2, 7-5 से मात दी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक ने चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक को 6-3, 6-3 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे ने मैच के बाद कहा, "कोर्ट पर काफी हवा चल रही थी. इस कारण मुकाबला थोड़ा और मुश्किल हो गया."
29 वर्षीय मरे का सामना सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक से होगा. मरे 2008 और 2009 में कतर ओपन का खिताब जीत चुके हैं. बर्डिक ने फ्रांस के जो-विलफ्रेड सोंगा को 7-5, 6-3 मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
अपने मैच के बाद सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविक ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने प्रदर्शन को ऊपर रखने की कोशिश की, जो कि अच्छी बात है. इसलिए, हर चीज सही दिशा में जा रही है."
अपने अब तक के करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविक का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन के फर्नादो वेर्डास्को से होगा. वेर्डास्को ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविक को 6-2, 7-5 से मात दी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं