विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2013

गैर-पेशेवर है भारतीय टेनिस महासंघ : सोमदेव

गैर-पेशेवर है भारतीय टेनिस महासंघ : सोमदेव
अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के खिलाफ खिलाड़ियों की बगावत की अगुवाई कर रहे भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने एआईटीए पर निशाना साधते हुए बागी गुट की अनदेखी करने के लिए उसे गैर-पेशेवर और अनैतिक करार दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) के खिलाफ खिलाड़ियों की बगावत की अगुवाई कर रहे भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने एआईटीए पर निशाना साधते हुए बागी गुट की अनदेखी करने के लिए उसे गैर-पेशेवर और अनैतिक करार दिया।

एआईटीए ने अनुभवी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना सहित आठ बागी खिलाड़ियों की अनदेखी करते हुए 1 से 3 फरवरी तक दक्षिण कोरिया के खिलाफ होने वाले एशिया-ओसियाना समूह एक डेविस कप मुकाबले के लिए दूसरे दर्जे की टीम चुनी।

विद्रोही खिलाड़ियों ने खुद को इस मुकाबले के लिए अनुपलब्ध रखा था, जिससे एआईटीए को कमजोर टीम चुनने को बाध्य होना पड़ा। सोमदेव ने मेलबर्न से कहा, एआईटीए ने पिछले हफ्ते जो किया, वह गैर-पेशेवर और अनैतिक है। खिलाड़ी निराश हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि एआईटीए ने काफी दावे किए, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें कुछ भी लिखित में नहीं मिला। खिलाड़ी यही मांग कर रहे थे, हम यह लिखित में चाहते थे, क्योंकि एआईटीए के इतिहास को देखते हुए सिर्फ भरोसे पर उनकी बात मानना बेवकूफाना होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमदेव देववर्मन, टेनिस महासंघ, एआईटीए, Somdev Devvarman, All India Tennis Association, AITA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com