विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2013

एआईटीए ने सोमदेव के दावों का खंडन किया, कहा, पेशकश के बारे में बताया था

एआईटीए ने सोमदेव के दावों का खंडन किया, कहा, पेशकश के बारे में बताया था
एआईटीए ने सोमदेव देववर्मन के इस दावे का खंडन किया कि खिलाड़ियों को उसके द्वारा प्रस्तावित अतिरिक्त रियायतों के बारे में पता नहीं था। महासंघ ने कहा कि उन्होंने नई पेशकश के बारे में कम से कम तीन खिलाड़ियों से बात की थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: एआईटीए ने सोमदेव देववर्मन के इस दावे का खंडन किया कि खिलाड़ियों को उसके द्वारा प्रस्तावित अतिरिक्त रियायतों के बारे में पता नहीं था। महासंघ ने कहा कि उन्होंने नई पेशकश के बारे में कम से कम तीन खिलाड़ियों से बात की थी।

एआईटीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने विष्णु वर्धन, दिविज शरण और सनम सिंह से इस बारे में बात की थी। कर्नल रणबीर चौहान और कर्नल अमरबीर सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा, सोमदेव का यह बयान सरासर गलत है कि एआईटीए ने खिलाड़ियों से बात नहीं की। हम गुरुवार की रात 11:30 बजे तक विष्णु वर्धन के संपर्क में थे।

उन्होंने कहा, हमने उसे साफ तौर पर कहा था कि खिलाड़ियों की बाकी मांगें मंजूर कर ली गई हैं, लेकिन कप्तान और कोच का चयन एआईटीए करेगा। उसने कहा कि वह बाकी खिलाड़ियों से बात करके हमसे संपर्क करेगा। 10 जनवरी को हम सनम सिंह से मिले और उसे भी यही बताया। हमने उससे सोमदेव से बात करने के लिए कहा। हमारी समिति का एक सदस्य दिविज के संपर्क में भी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टेनिस, सोमदेव देववर्मन, एआईटीए, Somdev Devvarman, AITA, Indian Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com