विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

AIBA प्रो फाइट - विकास कृष्ण ने विश्व नंबर 6 को हराकर जगाई रियो की उम्मीद

AIBA प्रो फाइट - विकास कृष्ण ने विश्व नंबर 6 को हराकर जगाई रियो की उम्मीद
विकास कृष्ण यादव (फाइल फोटो)
नोएडा: AIBA की प्रो बॉक्सिंग फाइट में भारतीय बॉक्सर विकास कृष्ण ने केन्या के निकलसन अबाका को 6 राउंड के एक शानदार मुकाबले में हराकर ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफ़ाई करने का एक और मौका हासिल कर लिया है। मिडिलवेट के इस मैच में 24 साल के विकास ने वर्ल्ड नंबर 6 को 3-0 के फासले के साथ हराया। फ़ाइनल ओलिंपिक क्वालिफ़ायर्स अगले महीने वेनेज़ुएला में होने हैं।

ज्यादा फोर्स नहीं लगाया
विकास कृष्ण ने इस जीत के बाद कहा कि वह बहुत ज्यादा ज़ोर और फोर्स के साथ नहीं लड़ना चाहते थे क्योंकि उन्हें ओलिंपिक क्वॉलिफ़ार्स के लिए रविवार सुबह ही निकलना था। ओलिंपिक क्वालिफ़ायर मुकाबले बाकू, अज़रबाइजान में होने हैं। विकास ने कहा कि इस मैच में जीत अनिवार्य नहीं थी लेकिन जीतकर जाने से भरोसा मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्हें चोट से बचना था इसलिए उन्होंने अपने विपक्षी से एक दूरी बनाए रखी।

AIBA के नियम के अनुसार बॉक्सरों को 2 AIBA प्रो बॉक्सिंग फाइट खेलनी होगी तभी वह 3 जुलाई से वेनेज़ुएला में होने वाले फाइनल ओलिंपिक क्वालिफ़ायर्स में हिस्सा ले सकेंगे। विश्व चैंपियनशिप्स में पूर्व कांस्य पदक विजेता विकास एजरबाइजान में रियो का टिकट हासिल करने के मज़बूत दावेदार हैं क्योंकि उनकी श्रेणी में 5 रियो बर्थ यहां दिए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रो बॉक्सिंग फाइट, विकास कृष्ण, रियो ओलिंपिक्स 2016, निकलसन अबाका, Pro Boxing, Vikas Krishan Yadav, Rio Olympics 2016, Nickelson Abaka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com