विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

बीजिंग ओलिंपिक से पहले अभिनव बिंद्रा ने कुछ यूं मिटाया अपना डर...

बीजिंग ओलिंपिक से पहले अभिनव बिंद्रा ने कुछ यूं मिटाया अपना डर...
अभिनव बिंद्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के पहले व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी अभिनव बिंद्रा की ‘उत्कृष्टता’ हासिल करने की सनक ने उन्हें जर्मनी में 40 फीट उंचे ‘पिज्जा पोल’ की चढ़ाई करने के लिये बाध्य कर दिया जिससे यह निशानेबाज अपने ‘भय’ पर फतह हासिल कर 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।

बिंद्रा तब 26 वर्ष के थे, उन्होंने ओलिंपिक फाइनल के दौरान खुद पर हावी होने वाले डर पर फतह हासिल करने के लिए वह तरीका आजमाने की कोशिश की जो जर्मनी का विशेष बल सामान्य रूप से अपनाता है। और इसका उन्हें फायदा भी हुआ।

पत्रकार दिग्विजय सिंह देव और अमित बोस की किताब ‘माई ओलंपिक जर्नी’ में बिंद्रा ने कहा, ‘‘मैं म्यूनिख से बीजिंग गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि ओलिंपिक के लिए रवाना होने से कुछ दिन पहले मैंने अपनी ‘कम्फर्ट जोन’ से निकलने का फैसला किया। मैंने ‘पिज्जा पोल’ की चढ़ाई करने का फैसला किया, जिसका इस्तेमाल जर्मनी का विशेष बल करता है। यह 40 फुट उंचा स्तंभ है। जैसे ही इसके उपरी हिस्से में चढ़ते रहे तो यह छोटा होता जाता है और अंत में शिखर पर इसकी सतह पिज्जा के डब्बे के माप की हो जाती है।’’

बिंद्रा ने कहा, ‘‘मैंने इसपर चढ़ना शुरू कर दिया और आधे रास्ते में मुझे लगा कि मैं आगे नहीं चढ़ सकता। मुझे अपने भय पर पार पाना था, यही भय ओलिंपिक फाइनल के दौरान मुझ पर हावी हो सकता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुरक्षित तारों से जुड़ा हुआ था, पर मैं बहुत डर गया था। लेकिन फिर भी मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया और अंत में शीर्ष पर पहुंच गया, जहां मैं कांप रहा था।’’ बिंद्रा ने कहा कि 2004 एथेंस ओलंपिक में बाहर हो जाने के बाद वह सदमे में आ गये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिज्जा पोल का अनुभव काफी शानदार रहा क्योंकि मैं अपने हुनर और सहनशीलता की सीमाओं को बढ़ाने में सफल रहा जो एक ओलिंपिक चैम्पियन के लिये काफी जरूरी होता हैं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिनव बिंद्रा, पिज्जा पोल, बीजिंग ओलंपिक, माई ओलंपिक जर्नी, Biography Of Abhinav Bindra, Beijing Olympics, My Olympic Journey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com