प्रतीकात्मक फोटो
लुसाने:
छह पदक विजेताओं समेत नौ और एथलीटों को पूर्व तिथि से 2008 के बीजिंग ओलिंपिक से अयोग्य ठहरा दिया गया, जब वो अपने डोप के नमूने की दोबारा जांच में विफल रहे.
अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने एथलीटों पर ताजा प्रतिबंधों की घोषणा अपने फैसले में की. इन एथलीटों के भंडारित नमूने डोप में सकारात्मक पाए गए, जब सुधरे हुए तरीके से उसकी दोबारा जांच की गई.
चार एथलीटों से रजत पदक छीन लिया गया जबकि दो एथलीटों से कांस्य पदक छीना गया. ये पदक भारोत्तोलन, कुश्ती और महिलाओं के स्टीपलचेज में जीते गए थे. सभी छह एथलीट पूर्व सोवियत देशों-रूस, बेलारूस, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान से आते हैं और सब स्टेरॉयड लेने के लिए जांच में सकारात्मक पाए गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने एथलीटों पर ताजा प्रतिबंधों की घोषणा अपने फैसले में की. इन एथलीटों के भंडारित नमूने डोप में सकारात्मक पाए गए, जब सुधरे हुए तरीके से उसकी दोबारा जांच की गई.
चार एथलीटों से रजत पदक छीन लिया गया जबकि दो एथलीटों से कांस्य पदक छीना गया. ये पदक भारोत्तोलन, कुश्ती और महिलाओं के स्टीपलचेज में जीते गए थे. सभी छह एथलीट पूर्व सोवियत देशों-रूस, बेलारूस, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान से आते हैं और सब स्टेरॉयड लेने के लिए जांच में सकारात्मक पाए गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2008 बीजिंग ओलिंपिक, अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति, डोप टेस्ट, बीजिंग ओलिंपिक डोप टेस्ट, 2008 Beijing Olympics, International Olympic Committee, Dope Test, Beijing Olympics Dope Test