विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

रियो ओलिम्पिक के लिए 300 परमाणु सुरक्षाकर्मी भी किए जाएंगे तैनात

रियो ओलिम्पिक के लिए 300 परमाणु सुरक्षाकर्मी भी किए जाएंगे तैनात
ब्रासीलिया: अगले माह ब्राजील के रियो डी जेनेरो शहर में आयोजित होने जा रहे ओलिम्पिक खेलों की सुरक्षा के लिए करीब 300 परमाणु सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी 'एजेंसिया ब्रासील' ने इसकी जानकारी दी।

रेडियोधर्मी पदार्थों को पहचानने में प्रशिक्षित परमाणु सुरक्षाकर्मियों को वर्ष 2014 के फुटबॉल विश्वकप के दौरान भी तैनात किया गया था। इन सुरक्षाकर्मियों का काम परमाणु संबंधी खतरों की पहचान तथा रोकथाम के साथ-साथ आपातकालीन स्थितियों को संभालना होगा। इसके साथ ही इस प्रकार की कई घटनाओं पर प्रतिक्रिया भी देनी होगी।

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग (सीएनईएन) के करीब 300 परमाणु सुरक्षाकर्मी रियो ओलिम्पिक 2016 और पैरालिम्पिक 2016 के दौरान तैनात रहेंगे।

हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं के तहत ब्राजील ने ओलिम्पिक खेलों के लिए अपनी सुरक्षा योजना में बदलाव किया है। इसमें खेल स्थलों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ावा किया गया है।

ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 5 से 21 अगस्त तक ओलिम्पिक और 7 से 18 सितंबर तक पैरालिम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलिम्पिक 2016, परमाणु सुरक्षा, नाभिकीय सुरक्षा, पैरालिम्पिक 2016, राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा आयोग, Nuclear Security, Paralympics 2016, National Nuclear Energy Commission, Atomic Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com