विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

हैदराबाद : अस्पताल के मुर्दाघर में महिला की लाश को चूहों ने कुतरा, जांच के आदेश

घटना के सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज जांच शुरू कर दी. 

हैदराबाद : अस्पताल के मुर्दाघर में महिला की लाश को चूहों ने कुतरा, जांच के आदेश
घटना के सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज जांच शुरू कर दी है.
  • हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल का मामला
  • मुर्दाघर के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी
  • महिला के परिवारवालों ने अस्पताल प्रशासन से की शिकायत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: तेलंगाना के सरकारी उस्मानिया जनरल अस्पताल (ओजीएच) के मुर्दाघर में रखे एक महिला के शव को कथित रूप से चूहों ने कुतर दिया. घटना के सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज जांच शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें : आईसीयू में चूहे ने कुतरे मरीज के पैर, 20 दिन बाद पांच कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ के रमेश रेड्डी ने कहा, 'जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मुर्दाघर के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. हमें कारण जानना है, यह कैसे हुआ.' उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि चूहों ने शव की नाक और चेहरे के अन्य हिस्से कुतर डाले. महिला के परिवार के सदस्य जब मुर्दाघर गए तो शव विकृत मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल अधिकारियों से की.

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य सेवाओं का हाल देखिए, ICU में भर्ती मरीज का चूहे ने पैर कुतर डाला

रेड्डी ने कहा, 'यह आधुनिक मुर्दाघर है. हमने संबंधित अधिकारियों से यह सत्यापित करने को कहा है कि घटना कैसे हुई, क्योंकि शव को फ्रीज़र में रखा गया था.' रेड्डी ने बताया कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं हो. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी नागेंद्र मामले को देख रहे हैं. 

VIDEO : सरकारी अस्पताल में चूहे ने नवजात बच्ची की उंगली कुतरी


अफजलगंज थाने के निरीक्षक पीजी रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद के हबीब नगर इलाके में स्थित अपने घर में 21 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी. उसी रात उसके शव को ओजीएच अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा, 'उसके परिवार के सदस्यों ने (शव को विकृत करने को लेकर) पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. उन्होंने अस्पताल अधिकारियों को शिकायत की है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com