विज्ञापन

तेलंगाना सुरंग हादसा: 7 लापता लोगों की तलाश के लिए 25वें दिन भी तलाशी अभियान जारी

सोमवार को खोजी कुत्तों को ‘डी1’ और ‘डी2’ स्थलों पर भेजा गया था. बचाव कर्मियों ने ‘टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम)’ के उन हिस्सों को हटाने का काम जारी रखा, जो खोज अभियान में बाधा डाल रहे थे.

तेलंगाना सुरंग हादसा: 7 लापता लोगों की तलाश के लिए 25वें दिन भी तलाशी अभियान जारी
रेस्क्यू को किया गया तेज
नागरकुरनूल:

तेलंगाना के नागरकुरनूल में ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (एसएलबीसी)' परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा ढहने से उसके अंदर फंसे सात लोगों को खोजने के लिए मंगलवार को 25 वें दिन भी तलाश अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, खनिकों और अन्य कर्मियों ने आवश्यक उपकरणों का उपयोग करते हुए खोज अभियान तेज कर दिया है.

टीम ने मानव उपस्थिति के लिए चिन्हित ‘डी1' और ‘डी2' बिंदुओं पर खोज अभियान चलाया. सोमवार को खोजी कुत्तों को ‘डी1' और ‘डी2' स्थलों पर भेजा गया था. बचाव कर्मियों ने ‘टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम)' के उन हिस्सों को हटाने का काम जारी रखा, जो खोज अभियान में बाधा डाल रहे थे. टीबीएम के ‘ऑपरेटर' के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है.

एसएलबीसी परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने के बाद इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग इसमें फंस गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: