आरके नगर सीट पर टीटीवी दिनाकरन ने हासिल की जीत
- जयललिता के निधन के बाद आरके नगर सीट पर हुए थे उपचुनाव
- दिनाकरन ने करीब 40,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की
- सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव कठिन परीक्षा थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
आरके नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनकरन ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने करीब 40,000 हजार वोटों के अंतर से AIADMK के उम्मीदवार ई. मधुसूदनन को हराया. DMK उम्मीदवार तीसरे मरुधु गणेश तीसरे स्थान पर रहे. आरके नगर का यह नतीजा पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुट के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले दिनाकरन ने कहा, निर्दलीय हूं पर AIADMK के कार्यकर्ता भी मेरे साथ हैं. दिनाकरन को सभी चरणों की काउंटिंग में अच्छी खासी बढ़त मिल गई थी. उन्होंने कहा कि अम्मा की दुआएं मेरे साथ हैं. अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट खाली होने के कारण यह उपचुनाव कराया गया.
इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन, मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के एन मरुधु गणेश और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए गए नेता टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे. मतगणना के रुझानों में टीटीवी दिनाकरण को मिल रही बढ़त के बाद से ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जाने लगा. इस दौरान दिनाकरन और अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई.
जयललिता पर ‘हो सकता है कि हमला हुआ हो : भतीजी दीपा जयकुमार
इस सीट पर रिकॉर्ड 77. 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा के समान था, क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है.
VIDEO- नोट के बदले वोट के आरोपों पर आरके नगर सीट पर उपचुनाव पर लिया गया था यह फैसला
इस सीट पर 2016 विधानसभा चुनावों के दौरान 68 से अधिक प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. (इनपुट एजेंसी से)
इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन, मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के एन मरुधु गणेश और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए गए नेता टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी थे. मतगणना के रुझानों में टीटीवी दिनाकरण को मिल रही बढ़त के बाद से ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जाने लगा. इस दौरान दिनाकरन और अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई.
जयललिता पर ‘हो सकता है कि हमला हुआ हो : भतीजी दीपा जयकुमार
#RKNagarByPoll Counting of votes underway ; Visuals from a counting center in #Chennai pic.twitter.com/00fT9mYX4Q
— ANI (@ANI) December 24, 2017
इस सीट पर रिकॉर्ड 77. 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा के समान था, क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है.
VIDEO- नोट के बदले वोट के आरोपों पर आरके नगर सीट पर उपचुनाव पर लिया गया था यह फैसला
इस सीट पर 2016 विधानसभा चुनावों के दौरान 68 से अधिक प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था. (इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं