विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2025

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत 22 घायल

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में दर्दनाक सड़क हादसा चित्तूर-ताचूरू हाइवे पर तब हुआ, जब एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस तिरुपति से तिरुचिरापल्ली जा रही थी.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत 22 घायल
चित्तूर:

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर (Chitoor Road Accident) के पास एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 22 अन्य घायल हो गए. ये दर्दनाक सड़क हादसा चित्तूर-ताचूरू हाइवे पर तब हुआ, जब एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस तिरुपति से तिरुचिरापल्ली जा रही थी. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद रहे लोगों के अनुसार, बस ने एक खड़े हुए ट्रक से बचने का प्रयास किया, लेकिन बस ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर से टकरा गई. जिस वजह से दर्दनाक हादसा हो गया.

टक्कर से पलट गई बस

बस की डिवाइडर से टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस (Bus) पलट गई. हादसे की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर सुमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. हादसे में घायल हुए लोगों को चित्तूर जिला अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को वेल्लोर के सीएमसी अस्पताल में रेफर किया गया. दुर्घटना सुबह करीब 2 बजे हुई. फिलहाल अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com