विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2018

AIADMK ने 150 से ज्यादा पदाधिकारियों को निष्कासित किया

पार्टी ने कोयंबटूर और कांचीपुरम जिलों में 150 से ज्यादा पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया.

AIADMK ने 150 से ज्यादा पदाधिकारियों को निष्कासित किया
अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और सह-समन्वयक के पलानीस्वामी. (फाइल फोटो)
चेन्नई: आरके नगर उपचुनाव में हार के बाद अपने असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कोयंबटूर के अपने लोकसभा सदस्य को पार्टी के एक अहम पद से हटा दिया. इसके साथ ही पार्टी ने कोयंबटूर और कांचीपुरम जिलों में 150 से ज्यादा पदाधिकारियों को निष्कासित कर दिया.

यह भी पढ़ें : AIADMK में टीटीवी दिनाकरन के 9 'समर्थकों' पर गिरी गाज

अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम और सह-समन्वयक के पलानीस्वामी ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी.बयान के अनुसार एपी नागराजन को पार्टी की कोयंबटूर शहरी इकाई के 'प्रेसिडियम चेयरमैन' पद से हटाया जा रहा है. उन्होंने पार्टी के 155 पदाधिकारियों को निष्कासित भी कर दिया है. गौरतलब है कि आरके नगर उपचुनाव में हार के बाद अन्नाद्रमुक ने पार्टी लाइन के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

VIDEO : आरके नगर सीट पर जीते दिनाकरन


बयान में कहा गया है कि इन सदस्यों को अन्नाद्रमुक से निष्कासित किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने पार्टी सिद्धांतों का उल्लंघन किया और पार्टी की छवि खराब की. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com