विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

सऊदी अरब में सिर ढके बिना फोटो ट्वीट करने वाली लड़की की गिरफ्तारी को लेकर ट्विटर पर हंगामा

सऊदी अरब में सिर ढके बिना फोटो ट्वीट करने वाली लड़की की गिरफ्तारी को लेकर ट्विटर पर हंगामा
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिन से माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सऊदी अरब की 21-वर्षीय लड़की मलक अल शहरी काफी ट्रेंड कर रही है, लेकिन तकलीफदेह यह है कि इस ट्रेंड के पीछे एक ऐसी घटना ज़िम्मेदार है, जिसे किसी भी सभ्य समाज में गलत ठहराया जाएगा, लेकिन सऊदी अरब पुलिस ने न सिर्फ सोमवार को मलक अल शहरी को गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि ख़बर है कि उसे कोड़े मारे जाने की सज़ा सुनाई जा सकती है... दरअसल, उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने सऊदी अरब की राजधानी रियाध में सार्वजनिक स्थान पर खड़े होकर अपनी एक ऐसी तस्वीर खींचकर ट्विटर पर पोस्ट कर दी थी, जिसमें उसका सिर ढका हुआ नहीं था...

इसके बाद ट्विटर पर ऐसे विचारों की बाढ़ आ गई, जिनमें मलक अल शहरी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिए जाने की मांग की जाने लगी... किसी ने लिखा कि मलक को मारकर उसके शव को कुत्तों के आगे फेंक दिया जाना चाहिए, तो किसी का कहना था कि उसे सज़ा-ए-मौत दी जानी चाहिए...
 
लेकिन सभ्य समाजों को तसल्ली देने वाली बात यह है कि इसके बाद मलक की गिरफ्तारी और उसे सज़ा दिए जाने की मांग वाले पोस्टों के खिलाफ दुनियाभर से संदेश पोस्ट किए जाने लगे...
 
सारा अब्दुल्ला नामक महिला ने मलक की तस्वीर के साथ व्यंग्य करते हुए लिखा, "यह है 21-वर्षीय मलक अल-शहरी... इसने बिना सिर ढके तस्वीर खींची थी, और अब इसे कोड़े खाने पड़ेंगे... अमेरिका के सबसे करीबी मित्र सऊदी अरब में आपका स्वागत है..."
 
एक अन्य ट्वीट में मलक अल-शहरी को आज़ाद किए जाने की मांग वाले हैशटैग #FreeMalakAlshehri के साथ सऊदी अरब को भी 'आईएसआईएस से प्रभावित' बताते हुए कहा गया, "इसका कसूर था कि इसने वह कूड़ेदान अपने सिर से उतारकर फेंक दिया, जिसे पहनने के लिए सऊदी आईएसआईएस अरब में करोड़ों महिलाओं को मजबूर किया जाता है..."
 
किरण कुमार तथा जयेश ने महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों को चुनौती देते हुए अपने विचार पोस्ट किए हैं... किरण ने लिखा, "सिर ढके बिना तस्वीर पोस्ट करने के लिए सऊदी अरब में मलक अल-शहरी को गिरफ्तार किए गए लगभग दो दिन बीत गए हैं... अब तक कोई भारतीय महिलावादी सड़कों पर नहीं उतरा..."
 
जयेश ने लिखा, "रीढ़विहीन सऊदी अरब सिर ढके बिना तस्वीर पोस्ट करने वाली मलक अल-शहरी को सज़ा-ए-मौत की मांग कर रहा है... कहां हैं सभी बहादुर महिलावादी...?"
 
अहमद अल-इस्सा नामक शख्स ने लिखा, "सीरिया में महिलाएं मंत्री हैं, संसद स्पीकर हैं, उपराष्ट्रपति हैं... सऊदी अरब में वे अब भी उनके सिर कलम करते हैं..."
 
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है, "सऊदी अरब में लोग मलक अल-शहरी को मर्यादा के नियम तोड़ने के लिए सज़ा-ए-मौत दिलवाना चाहते हैं... यह पागलपन है... इसे रोकना ही होगा..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलक अल शहरी, सऊदी अरब, ट्विटर, ट्विटर पर हंगामा, सोशल मीडिया, Malak Al Shehri, Saudi Arabia, Twitter, Ruckus On Twitter, Social Media