स्वराज कौशल से जब कभी सुषमा स्वराज को लेकर सवाल पूछे जाते हैं तो वे बेहद चुटीले अंदाज में जवाब देते हैं.
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का एक ट्वीट वायरल हो गया है. यह ट्वीट इतनी मजेदार है कि अगर आप भी इसे पढ़ेंगे तो शायद हंसी आ जाए. दरअसल, एक यूजर ने कौशल स्वराज से ट्विटर पर पूछा, 'आप सुषमा को क्यों फॉलो नहीं करते?' इसके जवाब में स्वराज कौशल ने लिखा, 'क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं.' यह जवाब सोशल मीडिया में छाया हुआ है. कुछ लोग इसपर चुटकियां ले रहे हैं तो कई कौशल की तारीफ कर रहे हैं.
कौशल के जवाब पर कई अन्य टि्वटर यूजर्स ने भी मजेदार टिप्पणियां दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए, सभी जोड़ों को एक दूसरे को फेसबुक और टि्वटर पर ब्लॉक कर देना चाहिए.'
मालूम हो कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल नामी वकील रह चुके हैं और पूर्व राज्यपाल हैं. सुषमा स्वराज जहां अक्सर ट्विटर पर मदद मांगने वालों के लिए आगे आती रहती हैं. वह विदेशों में फंसे लोगों की मदद करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में मदद करती रहती हैं. सुषमा कई बार व्यक्तिगत चीजें भी अपने पर्सनल ट्विटर पेज से शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने पति स्वराज कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी.
वहीं उनके पति स्वराज कौशल भी ट्विटर पर खासे सक्रिय हैं. दिलचस्प बात यह है कि कौशल अपनी पत्नी सुषमा को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं. कौशल से जब कभी सुषमा को लेकर सवाल पूछे जाते हैं तो वे बेहद चुटीले अंदाज में जवाब देते हैं.
पढ़ें कौशल स्वराज के कुछ चुटीले ट्वीट
- ट्विटर यूजर ने पूछा, 'आप आखिरी बार सुषमा स्वराज से कब मिले थे?'इस पर उसे जवाब मिला था, 'क्या आप आरटीआई एक्टिविस्ट हैं.'
- एक यूजर ने लिखा था, 'आप और सुषमा स्वराज के पास गजब का सेन्स ऑफ ह्यूमर है. आप दोनों लोग खूब मजे करते होंगे.' इस पर जवाब मिला, 'यह कॉमेडी पिछले 42 साल से जारी है.'
-रमेश नाम के एक यूजर ने पूछा था, 'सर, मैं जानना चाहता हूं कि आपने अरैंज मैरिज की थी या लव मैरिज?' इस पर उन्हें जवाब मिला, 'दोनों के लिए वारंटी पीरिएड क्या है.'
-लक्ष्य आडवाणी ने पूछा था, 'सर, मैं आपका सम्मान करता हूं, बस यह जानना चाहता हूं कि सब ठीक है? सुषमा स्वराज मैम आज टि्वटर पर सक्रिय नहीं है. उम्मीद करता हूं सब ठीक हो.' इस ट्वीट पर स्वराज ने जवाब दिया, 'अगर वे ट्वीट नहीं कर रही हैं तो सब ठीक है.'
मालूम हो कि 1990 में महज 37 साल की उम्र में स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के गवर्नर बने थे. उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुना गया था.
कौशल के जवाब पर कई अन्य टि्वटर यूजर्स ने भी मजेदार टिप्पणियां दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए, सभी जोड़ों को एक दूसरे को फेसबुक और टि्वटर पर ब्लॉक कर देना चाहिए.'
@governorswaraj
— Anku Tyagi (@sh_atyagi) February 17, 2017
Sir u aren't following @SushmaSwaraj's twitter account, why???
Because I am not stranded in Libya or Yemen. https://t.co/nLB5scht3j
— Governor Swaraj (@governorswaraj) February 17, 2017
मालूम हो कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल नामी वकील रह चुके हैं और पूर्व राज्यपाल हैं. सुषमा स्वराज जहां अक्सर ट्विटर पर मदद मांगने वालों के लिए आगे आती रहती हैं. वह विदेशों में फंसे लोगों की मदद करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में मदद करती रहती हैं. सुषमा कई बार व्यक्तिगत चीजें भी अपने पर्सनल ट्विटर पेज से शेयर करती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने पति स्वराज कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी.
वहीं उनके पति स्वराज कौशल भी ट्विटर पर खासे सक्रिय हैं. दिलचस्प बात यह है कि कौशल अपनी पत्नी सुषमा को ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं. कौशल से जब कभी सुषमा को लेकर सवाल पूछे जाते हैं तो वे बेहद चुटीले अंदाज में जवाब देते हैं.
पढ़ें कौशल स्वराज के कुछ चुटीले ट्वीट
- ट्विटर यूजर ने पूछा, 'आप आखिरी बार सुषमा स्वराज से कब मिले थे?'इस पर उसे जवाब मिला था, 'क्या आप आरटीआई एक्टिविस्ट हैं.'
- एक यूजर ने लिखा था, 'आप और सुषमा स्वराज के पास गजब का सेन्स ऑफ ह्यूमर है. आप दोनों लोग खूब मजे करते होंगे.' इस पर जवाब मिला, 'यह कॉमेडी पिछले 42 साल से जारी है.'
-रमेश नाम के एक यूजर ने पूछा था, 'सर, मैं जानना चाहता हूं कि आपने अरैंज मैरिज की थी या लव मैरिज?' इस पर उन्हें जवाब मिला, 'दोनों के लिए वारंटी पीरिएड क्या है.'
-लक्ष्य आडवाणी ने पूछा था, 'सर, मैं आपका सम्मान करता हूं, बस यह जानना चाहता हूं कि सब ठीक है? सुषमा स्वराज मैम आज टि्वटर पर सक्रिय नहीं है. उम्मीद करता हूं सब ठीक हो.' इस ट्वीट पर स्वराज ने जवाब दिया, 'अगर वे ट्वीट नहीं कर रही हैं तो सब ठीक है.'
मालूम हो कि 1990 में महज 37 साल की उम्र में स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के गवर्नर बने थे. उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुना गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुषमा स्वराज के पति, Sushma Swaraj Husband, स्वराज कौशल, Swaraj Kaushal, Swaraj Kaushal On Twitter, Funny Tweets