
इटली के एयरपोर्ट पर मुस्लिम महिला पर कथित तौर से हिजाब उतारने के लिए दबाव बनाया गया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुरक्षा जांच के नाम पर मुस्लिम महिला पर हिजाब उतारने का दबाव
इटली के रोम एयरपोर्ट पर इंडोनेशिया की महिला से बर्ताव
महिला ने फेसबुक पोस्ट में बयां की अपनी आपबीती
आखिरकार मुस्लिम महिला यात्री सुरक्षाकर्मियों से कहती हैं, आपको मुस्लिम महिलाओं और उनके हिजाब पहनना अच्छा नहीं लगता. आपको हमारे इस पहनावे पर एतराज है, लेकिन क्या आप बताएंगे कि नन भी स्कार्फ पहनती हैं, इसके बाद भी आप उन्हें आसानी से रास्ता क्यों दे देते हैं? मैं आपको साबित कर सकती हूं कि मैं आतंकवादी नहीं हूं. साथ ही मेरे पास कोई खतरनाक सामान है. इस बात को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस होती है.
लंदन की वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक रोम एयरपोर्ट पर रोकी गईं मुस्लिम महिला का नाम अघनिया अदजिया है. वह मूल रूप से इंडोनिशया की रहनी वाली हैं और वह इटली सहित यूरोप की सैर पर निकली थीं. फेसबुक पोस्ट की माने तो इस वीडियो को खुद अघनिया अदजिया (AGHNIA ADZKIA) ने सूट किया है. पोस्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर हुए इस वाक्ये के बाद मुस्लिम महिला ने फ्लाइट छोड़ दिया. हालांकि जब वह दूसरी बार फ्लाइट पकड़ने गईं तो फिर उसके साथ सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा ही व्यवहार किया. इस बार उसने मजबूरी में हिजाब हटाकर अपनी चेकिंग करा ली.
महिला ने नाम ना बताने की इच्छा जाहिर करते हुये कहा कि एक कार उसकी तरफ आयी. एक व्यक्ति कार से बाहर आया. वह व्यक्ति बस एक चीज चाहता था कि महिला अपना हिजाब उतार दे.
उन्होंने एक टीवी स्टेशन से कहा, 'उसने मेरा हिजाब हटाने के लिए कहा. मैंने उसका मुकाबला करने की कोशिश की, कहा, 'मेरा हिजाब मत हटाओ' आप जानते हो? उसने मुझे नीचे गिरा दिया और फिर मुझे जानवर की तरह पीटा.' खबर में कहा गया है कि हमलावर ने हिजाब हटा दिया और उसपर खून के धब्बे लगे थे. महिला ने कहा कि हमलावर ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर उसके सिर पर लगातार वार किये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं