
दीपा कर्मकार रियो में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप चार में रही थीं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने ऑटोग्राफ के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, हालांकि कम से कम अब उन्हें दीपा के पुकारू नाम का तो पता चल ही गया. दरअसल 'क्विज़ मास्टर' के नाम से मशहूर तृणमूल सांसद ने दीपा से कुछ सवाल किए थे, जिनका दीपा ने ट्विटर पर जवाब दिया.
डेरेक ओ ब्रायन ने एनडीटीवी पर दीपा कर्मकार को लिखे एक खुले खत में लिखा था- 'आप मेरी हीरो हैं, मेरी 80 साल की मां की भी हीरो हैं और मेरी बेटी और उसकी पूरी जेनेरेशन की भी हीरो हैं.' उन्होंने दीपा को लिखा कि जब वह खेल रत्न अवार्ड लेने के लिए दिल्ली आएं तो वो उनसे से मिलना चाहेंगे और उनसे इन तीन सवालों का जवाब जानना चाहेंगे.
दीपा से डेरेक के ये तीन सवाल थे :
उनको लोग किस नाम से पुकारते हैं
उनका पसंदीदा खाना क्या है
उनके जीवन में उनका दूसरा सबसे यादगार पल कौन सा है?
इसके जवाब में दीपा ने ट्वीट कर बताया कि लोग उन्हें गुड्डू या टीना के नाम से पुकारते हैं. उन्हें चिकन खाना बेहद पसंद है, लेकिन वे हिल्सा मछली भी पसंद करती हैं.
इसके साथ ही दीपा ने यह भी बताया कि 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल जीतना उनकी जिंदगी का दूसरा सबसे यादगार पल था.
गौरतलब है कि ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा कर्मकार रियो में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप चार में रही थीं. इस पर डेरेक अपनी चिट्ठी में लिखते हैं, 'आपको चौथा स्थान मिला, वह हमारे भरोसे की छलांग थी, हमारी कल्पना की छलांग थी. वह पूरे भारत के लिए लगाई गई छलांग थी और उसने मुझे आपका फैन बना दिया.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डेरेक ओ ब्रायन ने एनडीटीवी पर दीपा कर्मकार को लिखे एक खुले खत में लिखा था- 'आप मेरी हीरो हैं, मेरी 80 साल की मां की भी हीरो हैं और मेरी बेटी और उसकी पूरी जेनेरेशन की भी हीरो हैं.' उन्होंने दीपा को लिखा कि जब वह खेल रत्न अवार्ड लेने के लिए दिल्ली आएं तो वो उनसे से मिलना चाहेंगे और उनसे इन तीन सवालों का जवाब जानना चाहेंगे.
दीपा से डेरेक के ये तीन सवाल थे :
उनको लोग किस नाम से पुकारते हैं
उनका पसंदीदा खाना क्या है
उनके जीवन में उनका दूसरा सबसे यादगार पल कौन सा है?
इसके जवाब में दीपा ने ट्वीट कर बताया कि लोग उन्हें गुड्डू या टीना के नाम से पुकारते हैं. उन्हें चिकन खाना बेहद पसंद है, लेकिन वे हिल्सा मछली भी पसंद करती हैं.
(1/2) thank you for your words, @quizderek. I'm called Guddu/Tina. My favourite dish is chicken, but I also like https://t.co/E4O0Ohkvr7
— Dipa Karmakar (@DipaKarmakar) August 25, 2016
इसके साथ ही दीपा ने यह भी बताया कि 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल जीतना उनकी जिंदगी का दूसरा सबसे यादगार पल था.
(2/2) hilsa. My 2nd most memorable moment was my commonwealth games medal in 2014. :)
— Dipa Karmakar (@DipaKarmakar) August 25, 2016
गौरतलब है कि ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा कर्मकार रियो में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप चार में रही थीं. इस पर डेरेक अपनी चिट्ठी में लिखते हैं, 'आपको चौथा स्थान मिला, वह हमारे भरोसे की छलांग थी, हमारी कल्पना की छलांग थी. वह पूरे भारत के लिए लगाई गई छलांग थी और उसने मुझे आपका फैन बना दिया.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपा कर्मकार, डेरेक ओ ब्रायन, खुला खत, रियो ओलिंपिक, Dipa Karmakar, Derek O'Brien, Twitter, Open Letter, Rio Olympics, ट्विटर