
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को भी तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ-साथ करोड़ों रुपये की मनी लॉन्डरिंग के मामले में आरोपी बना दिया गया है. ED द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक, 36-वर्षीय जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने कुल मिलाकर लगभग 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए गए थे.
सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपये का घोड़ा, 9 लाख रुपये की बिल्ली गिफ्ट की थी.
सुकेश ने जैकलीन की बहन को 1 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 79,42,000 रुपये) और भाई को 2,67,40 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 14,79,267 रुपये) गिफ्ट किए थे.
जैकलीन को Gucci और Chanel के डिज़ाइनर बैग और पोशाकों के अलावा ब्रेसलेट भी तोहफे में मिले थे. सुकेश ने जैकलीन को मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की, जो जैकलीन के मुताबिक उसने लौटा दी थी.
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन की ओर से वेबसीरीज़ की स्क्रिप्ट लिखने के लिए एक राइटर को 15 लाख रुपये अदा किए थे.
इसके अलावा, महंगे जूते, बेशकीमती घड़ियां, दो लग्ज़री गाड़ियां जैकलीन की मां को गिफ्ट की गई थीं.