
जनवरी में होने वाले जूनियर निशानेबाजी विश्व कप के लिए चयनित मेरठ की निशानेबाज प्रिया सिंह की अपील काम कर गई है. बता दें कि प्रिया सिंह का चयन जूनियर विश्व कप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में हुआ है. प्रिया 50 मी. रायफल प्रोन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. लेकिन अपने चयन के बाद से ही प्रिया और उनका परिवार बहुत ही परेशान और चिंता में था क्योंकि जर्मनी जाने और वहां आने वाले खर्च के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. इसके लिए प्रिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के अलावा मीडिया में भी मदद की गुहार लगाई थी. और अब उनकी अपील काम कर गई है.
As soon as I came to know about it, I instantly approved an amount of Rs 4.5 lakh to be provided to her by state government. Meerut District Magistrate has been asked to arrange her conveyance: UP CM Yogi Adityanath on shooter Priya Singh's letter to him & PM pic.twitter.com/Z776qQ4D0N
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2018
बता दें कि मेरठ के मवाना इलाके की रहने वाली प्रिया सिंह उन छह निशानेबाजों में से एक हैं, जिनका चयन भारतीय टीम में हुआ है. लेकिन एक दलित मजदूर पिता की बेटी का यह सपना पैसे के अभाव में दम तोड़ना नजर आ रहा था.
@PMOIndia @Ra_THORe @myogiadityanath Mr Rathore must offer dalit Meerut girl Ms Priya Singh a ministry aid of Rs 4.5 lakhs for travel to Germany as Yogi hesitant due to her 4th qualified rank Also expect Ambanis Adani Sachin tendlkr Actors Salman Sharukh Amitabh to rescue her pic.twitter.com/StWcGWxIhl
— KANHAIYA AJWANI (@AjwaniKanhaiya) June 9, 2018
यह भी पढ़ें: मनु भाकर व गौरव राणा ने जूनियर विश्व कप में स्वर्ण और रजत जीते
इस टूर के लिए प्रिया को अच्छी खासी रकम की दरकार थी. मदद को लेकर प्रिया ने प्रधानमंत्री मोदी सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. साथ ही, सोशल मीडिया पर भी उनकी बात को पीएम और मुख्यमंत्री तक लोगों ने बहुत ही जोर-शोर से पहुंचाने की कोशिश की
Meerut: 19-year-old Priya Singh, shortlisted to represent India in 50m rifle prone at the International Shooting Sport Federation (ISSF) Junior World Cup in Germany's Suhl from June 22, writes to the Prime Minister requesting for funds needed for travel & accommodation in Germany pic.twitter.com/5ZqyaKABON
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2018
मामला प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आ चुका था, तो धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल गया. लोगों ने अपने अकाउंट से पीएम और मुख्यमंत्री को टैग करते हुए प्रिया की मदद की गुहार लगाई. और अब उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रिया की मदद का ऐलान कर दिया. अब यह उदीयमान निशानेबाज जर्मनी में होने जा रही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी. प्रदेश सरकार के ऐलान पर प्रिया के भाई अंकित गौतम ने कहा कि हम प्रिया को जर्मनी भेजने में सक्षम नहीं थै. हम मदद के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हैं.
I am very happy now. We didn't have the money to send her to Germany as we belong to a very poor family. We want to thank Yogi Adityanath, and also ANI News for being the medium through which our problem reached the CM: Aniket Gautam, brother of shooter Priya Singh #Meerut pic.twitter.com/TgYBKJA9Pq
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2018
VIDEO: सुनिए कि राष्ट्रकुल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली हीना सिंधु क्या कह रही हैं.
योगी आदित्यनाथ ने इस पर कहा कि जैसे ही मुझे इस मामले का पता चला, वैसे ही मैंने राज्य सरकार द्वारा उन्हें टूर के लिए आने वाले खर्च साढ़े चार लाख रुपये की मंजूरी दे दी. मेरठ के जिलाधिकारी को इस आने वाले खर्च की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.