विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2019

Asian Shooting: सौरभ चौधरी ने एशियन चैंपियनशिप में जीता रजत, भारत को अब तक 15 ओलिंपिक कोटे

Asian Shooting: सौरभ चौधरी ने एशियन चैंपियनशिप में जीता रजत, भारत को अब तक 15 ओलिंपिक कोटे
सौरभ चौधरी की फाइल फोटो
दोहा:

भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudahry wins Silver)  ने सोमवार को यहां जारी 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप (Asian Shooting Championship) की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. 17 वर्षीय चौधरी ने फाइनल में 224.5 अंक अर्जित किए और दूसरे पायदान पर रहे. 

यह भी पढ़ें: अब एश्वर्य सिंह तोमर ने भारत को निशानेबाजी में दिलाया 13वां ओलिंपिक कोटा

उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक ने लुसाइल शूटिंग कौम्पलेक्स में हुए मुकाबले में 246.5 अंक हासिल करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक जीता. आठ खिलाड़ियों के फाइनल में 181.5 अंकों के साथ भारत के अभिषेक वर्मा को पांचवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: अब तेजस्विनी सावंत ने शूटिंग में भारत को दिलाया 12वां ओलिंपिक कोटा

चौधरी और वर्मा ने पहले ही 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने सातवें और आठवें पायदान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. 

VIDEO: हाल ही में पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

निशानेबाजी में भारत को अब तक 15 ओलिंपिक कोटे मिल गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com