पंजाब कांग्रेस में पैदा हुए संकट को खत्म करने के बाद अब पार्टी नेतृत्व की नजर राजस्थान पर है. पार्टी नेतृत्व अब राजस्थान में पैदा हुई गुटबाजी को खत्म करना चाहता है. इसका हल निकालने के लिए पार्टी कैबिनेट विस्तार का सहारा ले सकती है. बता दें, पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के तरीके के खिलाफ सचिन पायलट ने खुला विद्रोह कर दिया था. सचिन पायलट अपने समर्थक 18 विधायकों को लेकर दिल्ली आ गए थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व से मुलाकात के बाद वह मान गए थे.
कांग्रेस पार्टी आलाकमान की ओर से अजय माकन और केसी वेणुगोपाल को जयपुर में पार्टी विधायक से मिलने के लिए भेजा गया है. दोनों नेताओं ने जयपुर में विधायकों के साथ एक अहम बैठक की. सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे और गहलोत कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री भी बैठक में शामिल थे.
ब्लॉग : बदली बदली सी कांग्रेस-राहुल प्रियंका की कांग्रेस
उस वक्त कैबिनेट पदों से इस्तीफा देने वाले विद्रोहियों की दोबारा बहाली होना अभी बाकी है. वहीं, गहलोत कुछ निर्दलीय विधायकों को भी अपने कैबिनेट में जगह देना चाहते हैं. 12 निर्दलीय और 6 बसपा विधायक उनकी सरकार का समर्थन कर रहे हैं.
पिछले साल विद्रोह करने के बाद सचिन पायलट को पार्टी नेतृत्व ने मना लिया था. जिसके बाद उन्होंने फ्लोर टेस्ट में गहलोत सरकार का समर्थन किया था. तभी से उनकी मांग रही है कि उनके लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिले.
VIDEO: नवजोत सिद्धू ने खास शॉट खेलकर किया पंजाब कांग्रेस में शीर्ष पर पहुंचने का ऐलान
राजस्थान के चीफ व्हीप महेश जोशी ने कहा, 'हम सब ने मिलकर चर्चा की है इससे कुछ पॉजिटिव निकल के आएगा.'
वहीं, राजस्थान कांग्रेस पार्टी के प्रभारी अजय माकन ने कहा, 'मैं ऐसे अहम फैसलों को किसी तारीख में नहीं बांधना चाहता. लेकिन हम सब की राय है की ऐसे अहम फैसले आलाकमान पर छोड़ दिया जाए.
अजय माकन और वेणुगोपाल ने शनिवार रात को सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. माकन जयपुर 28-29 जुलाई को जयपुर फिर आएंगे. ऐसे में लगता है राजस्थान में सत्ता और संगठन में फेरबदल जरूर देखने को मिलेगा.
कैबिनेट विस्तार पर हो रही चर्चा : राजस्थान कांग्रेस इंचार्ज अजय माकन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं