गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उदयपुर में आम सभा को सम्बोधित करेंगे. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी अंचल की सीटों को लेकर यह आम सभा महत्वपूर्ण है.
ऐसे वक्त में जब लंबे समय से बीजेपी राज्य में कांग्रेस की गहलोत सरकार को परास्त कर सत्ता में आने की कोशिश कर रही है तब शाह का ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. राज्य में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है.
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन कल्याणकारी योजनाओं के बदौलत फिर एक बार सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. चुनावी साल में कई योजनाओं की शुरुआत की गई है, ताकि जनता फिर एक बार कांग्रेस सरकार पर विश्वास जताए.
यह भी पढ़ें -
-- कैबिनेट में फेरबदल को लेकर LG-केजरीवाल में तनातनी, आतिशी को मिल सकता है अतिरिक्त प्रभार
-- शरद पवार ने UCC पर मांगा स्पष्टीकरण, संसद और विधासभा में महिला आरक्षण लागू करने पर दिया जोर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं