विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया  

केजे अल्फोंस अल्फोंस 16 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उम्मीदवार हैं.

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया  
केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस. (फाइल फोटो)
जयपुर: केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने सोमवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा कोई उम्मीदवार नहीं उतारे जाने से अल्फोंस की जीत लगभग तय है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने अल्फोंस को राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

राजस्थान विधानसभा के सचिव पृथ्वीराज ने कहा, हमें राज्यसभा सीट के लिए सिर्फ एक नामांकन केजे अल्फोंस से प्राप्त हुआ है. अल्फोंस पर्यटन राज्यमंत्री हैं. अल्फोंस 16 नवंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उम्मीदवार हैं. यह सीट वरिष्ठ भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने से खाली हुई है.

यह भी पढ़ें : इंडिया गेट पर सफाई करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अल्फोंस को नहीं मिला कचरा, वॉलिंटियर्स ने किया इंतजाम

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके कैबिनेट के कुछ सहयोगियों व राज्य भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी भी अल्फोंस के नामांकन दाखिल करते समय मौजूद थे.

VIDEO : पेट्रोल- डीजल खरीदने वाले भूखे नहीं मर रहे : केजे अल्फोंस


अल्फोंस ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व राजे को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने अपना नामांकन राजस्थान से राज्यसभा के लिए दाखिल किया. मैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह व राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को धन्यवाद देता हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com