आनंदपाल सिंह (फाइल फोटो)
जयपुर:
करीब एक पखवाड़ा पहले पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर अभी भी असमंजस्य के हालात बने हुए हैं. नागौर के पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने आज कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि आनंदपाल सिंह का अंतिम संस्कार कब होगा. यह परिजन तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में अंतिम संस्कार को लेकर कोई दूसरा नोटिस नहीं दिया है. गौरतलब है कि मृतक की मां और राजपूत संगठन राजस्थान सरकार से पुलिस मुठभेड़ की जांच सीबीआई से करवाने, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल में बंद मृतक के दो भाईयों को जमानत देने समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने तक आंनदपाल सिंह का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन में अंतिम संस्कार को लेकर कोई दूसरा नोटिस नहीं दिया है. गौरतलब है कि मृतक की मां और राजपूत संगठन राजस्थान सरकार से पुलिस मुठभेड़ की जांच सीबीआई से करवाने, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जेल में बंद मृतक के दो भाईयों को जमानत देने समेत अन्य मांगें पूरी नहीं होने तक आंनदपाल सिंह का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं