राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि यदि कोरोना काबू में आ गया तो कोटा के कोचिंग सेंटर अगस्त में खोले जा सकते हैं..गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य में पर्यटन खोल दिया गया है, देशी पर्यटकों का राजस्थान में स्वागत है लेकिन लोगों का स्क्रीनिंग होगी.
बॉर्डर सील करने के सवाल पर सीएम ने कहा, 'अचानक से एक सप्ताह में ज्यादा केस आए हैं. 8-9 दिन में 2500 केस आ गए है. एक महीने में 6 हजार केस आए थे. अचानक से संख्या बढ़ गई. कल एक दिन में 400 केस आ गए. इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना थोड़ा रेगुलेट किया जाए. हम दिल्ली जैसे हालातों से बचना चाहते हैं. हमने जिस प्रकार से कोरोना से लड़ाई में प्रदर्शन किया है वो उदाहरण है. राजस्थान में केस दोगुने होने का समय 22 दिन है.'
लॉकडाउन में छूट का गलत?
लॉकडाउन में दी गई छूट को वापस लेने पर विचार के सवाल पर गहलोत ने कहा, 'लॉकडाउन में छूट देना तो जरूरी था. कामधंधे सब बंद हो गए, बड़ा झटका लगा है. आप कब तक घरों में बंद रखेंगे लोगों को. इसलिए केंद्र सरकार को निर्णय करना पड़ा और राज्य सरकारों ने इस पर सहमति दी. हमने अगले 10 दिनों तक अभियान चलाया है लोगों के घर-घर तक पहुंचकर ये बताया जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है. वरना बहुत कुछ गलत हो सकता है.'
भीलवाड़ा मॉडल की खूब चर्चा हुई, कहां पिछड़ गया राजस्थान
राजस्थान के सीएम ने कहा, 'केंद्र सरकार की हेल्थ मिनिस्टिरी ने भीलवाड़ा को मॉडल घोषित किया. पूरी दुनिया ने माना भीलवाड़ा मॉडल को माना. हम आज भी वही नियम फॉलो कर रहे हैं. कर्फ्यू, कंटेनमेंट जोन बनाना है, क्वारिंटीन किया लोगों को, सब घरों का सर्वे कराया गया. मॉडल सब जगह वही था. लेकिन जैसे जैसे लॉकडाउन बढ़ता गया स्थितियां बदलती गई. प्रवासी मजदूर वापस आए तो उनमें से 3 हजार पॉजिटिव निकले.'
राज्य में कब होगी पर्यटकों की वापसी
राजस्थान के सीएम ने कहा, 'पर्यटन उद्योग खुल चुका है. लेकिन टूरिस्ट कहां से आएगा. ट्रेने अभी शुरू ना के बराबर है. फ्लाइट शुरू नहीं हुई है. अभी समय लगेगा. लेकिन हमारी तैयारी पूरी.' वहीं प्रवासी मजदूरों के सवाल पर सीएम ने कहा राजस्थान में अब क्या प्रवासी मजदूरों की वापसी होगी. हमने सभी को पूरी सहूलियत दी. राजस्थान में एक सप्ताह के बाद ही वह राजस्थान आना चाहेगा.
कब खुलेंगे कोटा के कोचिंग सेंटर
सीएम ने बताया, 'कोटा में छात्रों की वापसी के सवाल पर चर्चा हो रही है. अगर सबकुछ सही होगा तो अगस्त महीने में छात्रों के बुला लेंगे. '
केजरीवाल द्वारा दूसरे राज्यों के लोगों के इलाज पर पाबंदी के सवाल पर गहलोत ने कहा कि हम सभी को मिलजुल इस संकट से लड़ना है. मिलजुल कर समाधान निकालना चाहिए.
बॉर्डर सील करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अचानक से एक सप्ताह में ज्यादा केस आए हैं. 8-9 दिन में 2500 केस आ गए है. एक महीने में 6 हजार केस आए थे. अचानक से संख्या बढ़ गई. कल एक दिन में 400 केस आ गए. इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना थोड़ा रेगुलेट किया जाए. हम दिल्ली जैसे हालातों से बचना चाहते हैं. हमने जिस प्रकार से कोरोना से लड़ाई में प्रदर्शन किया है वो उदाहरण है. राजस्थान में केस दोगुने होने का समय 22 दिन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं