देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी अब सोशल मीडिया पर पहले की अपेक्षा काफी एक्टिव रहने लगी हैं. सपना इन दिनों अपनी स्टाइलिश तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर रील भी पोस्ट कर रही हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने फिर से एक वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें वो 'रूप सुहाना लगता है' (Roop Suhana Lagta Hai) गाने पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ एक्ट कर रही हैं. वीडियो में सपना का यह अंदाज फैन्स के दिलों को छू रहा है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने लेटेस्ट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने खास अंदाज में 'रूप सुहाना लगता है' पर रील बना रही हैं. वीडियो में हमेशा की तरह हरियाणवी सिंगर और डांसर खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को शेयर कर सपना ने अपने पति को भी टैग किया है. वीडियो पर फैन्स हमेशा की तरह अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हैं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को सोशल मीडिया पर भारी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. महज इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 3.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. सपना के काम की बात करें तो बीते दिनों उनका 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं. उन्होंने हरियाणा की एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. सपना चौधरी ने बॉलीवुड, भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में अपने हुनर का जादू भी खूब बिखेरा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं