हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस का मुकाबला कर पाना काफी मुश्किल है. उनके स्टेप्स और उनका अंदाज बाकी डांसर्स से काफी अलग होता है. इस बात का सबूत उनकी हाल ही के वीडियो में भी देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धुआं उड़ा रखा है. इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) लाल सूट पहने हरियाणवी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का देसी अंदाज देख लोग अपने आप को तालियां बजाने से रोक नहीं पाते हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने पति को लेकर किया खुलासा, पत्नी की याद आने पर निक जोनास करते हैं यह काम
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस वीडियो को खुद उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया है, जिसमें सपना के डांस स्टेप्स के साथ ही उनके एक्सप्रेशन्स भी तारीफ के लायक हैं. वीडियो में सपना चौधरी के डांस के अलावा उनका लुक भी काफी शानदार लग रहा है. लाल सूट, लंबी चोटी, माथे पर बिंदी और खूबसूरत मेकअप के साथ सपना चौधरी काफी शानदार लग रही हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया हो.
पिता सैफ अली खान के अंदाज से इतनी खुश हुईं सारा अली खान, Video पोस्ट कर कही यह बात
बता दें कि हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने पूरे भारत में अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है. उनके डांस के साथ ही सपना ने 'बिग बॉस' का सदस्य बनकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हरियाणा के अलावा सपना चौधरी ने बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी अपने डांस से खूब धमाल मचाया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं