विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

दिल जीत लेगा पंजाबी सिंगर मिस पूजा का ये रोमांटिक अंदाज, Video ने मचाया धमाल

पंजाबी सिंगर मिस पूजा (Miss Pooja) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाने का वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दिल जीत लेगा पंजाबी सिंगर मिस पूजा का ये रोमांटिक अंदाज, Video ने मचाया धमाल
मिस पूजा (Miss Pooja) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने आवाज का जादू बिखरने वाली सिंगर गुरिंदर कौर यानी मिस पूजा (Miss Pooja) का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. मिस पूजा (Miss Pooja) इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, हालांकि न्यूयॉर्क में होने के बावजूद भी वो अपने फैन्स के लिए लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. मिस पूजा (Miss Pooja) ने हाल ही में गाने का एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फैन्स भी अपनी फेवरेट सिंगर के गाने पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

इस एक्ट्रेस के घर में घुसे बंदर ने यूं मचाया ऊधम, Video हुआ वायरल

MUSIC ..... my life

A post shared by Miss Pooja (@misspooja) on

इस वीडियो में मिस पूजा (Miss Pooja) बॉलीवुड फिल्म 'शादी में जरूर आना' का गाना 'सोना-सोना' गा रही हैं. इस वीडियो में एक बार फिर मिस पूजा अपनी आवाज का जादू दिखा रहीं हैं. फैन्स को उनका ये नया वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग लगातार मिस पूजा के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं.

धोनी के समर्थन में उतरा यह बॉलीवुड एक्टर, लिखा- 'BCCI को बोल देना चाहिए भाड़ में जाए ICC'

पंजाबी गानों से अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत करने वाले सिंगर मिस पूजा ने बॉलीवुड में भी कई सुपरहिट गाने गाए हैं. जिनमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'कॉकटेल' का गाना 'सैकेंड हैंड जवानी' (Second Hand Jawani), 'हाउसफुल 3' (Housefull 3) का गाना 'मालामाल' शामिल है. सिंगर मिस पूजा ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत 2006 में आए पंजाबी गाने 'जान तो प्यारी' से की थी.
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com