पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) मिस पूजा (Miss Pooja) का हैरतअंगेज वीडियो
नई दिल्ली:
पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और एक्ट्रेस मिस पूजा (Miss Pooja) अपनी गायकी और स्वैग के लिए पंजाब समेत पूरी दुनिया में पहचानी जाती हैं, और इन दिनों वे अपनी अगली एल्बम की तैयारियों में जुटी हैं. लेकिन पंजाबी म्यूजिक (Punjabi Music) इंडस्ट्री की धड़कन मिस पूजा (Miss Pooja) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में मिस पूजा नदी पार करने की कोशिश कर रही हैं, और नदी को एक किनारे से दूसरे किनारे तक जोड़ने का काम एक पेड़ का तना करता है. मिस पूजा के शो में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए उन्हें पंजाब की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कहना गलत नहीं होगा.
सपना चौधरी ने स्टेज पर चलाया 'चेतक' तो होने लगी नोटों की बरसात, Video हुआ वायरल
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग की डांस रिहर्सल, 'आम्रपाली रे...' सॉन्ग पर गिराई बिजलियां- देखें Video
मिस पूजा (Miss Pooja) नदी के ऊपर पड़े इस पेड़ के तने पर बहुत ही सधे हुए ढंग से चल रही हैं और फिर नदी को पार कर जाती हैं. नदी पानी से लबालब है और पानी तेज रफ्तार से बह रहा है. मिस पूजा ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ लिखा हैः "आउच!! कश्मीर बिहाइंड दी सीन. जान निकली पई आ... (जान निकली हुई है)." वाकई इतने संकरे रास्ते गुजरकर नदी पार करना बहुत ही रिस्की है. वैसे भी मिस पूजा का अगला सॉन्ग 'कश्मीर' जल्दी ही रिलीज होने जा रहा है, और वे इसका अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं.
अमेरिका में इलाज करा रहे ऋषि कपूर का Video हुआ वायरल, इस अंदाज में आए नजर
भोजपुरी जोड़ी चांदनी सिंह-कल्लू का नवरात्र पर धमाल, 'सलोनी के मम्मी' Video हुआ वायरल
37 वर्षीया मिस पूजा (Miss Pooja) पंजाब के राजपुरा की हैं. मिस पूजा ने 2006 में सिंगिंग डेब्यू किया था और उनका पहला सॉन्ग 'जान तो प्यारी' था. 2009 में उनकी एल्बम 'रोमांटिक जट्ट' रिलीज हुई थी जिसे खूब सराहा गया था. मिस पूजा की 2010 में दो फिल्में 'पंजाबन' और 'चन्ना सच्ची मुच्ची' रिलीज हुई थीं. मिस पूजा के इस पंजाबी सॉन्ग को लेकर भी जबरदस्त हाइप है, और हमेशा की तरह वह कुछ नया लेकर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सपना चौधरी ने स्टेज पर चलाया 'चेतक' तो होने लगी नोटों की बरसात, Video हुआ वायरल
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग की डांस रिहर्सल, 'आम्रपाली रे...' सॉन्ग पर गिराई बिजलियां- देखें Video
मिस पूजा (Miss Pooja) नदी के ऊपर पड़े इस पेड़ के तने पर बहुत ही सधे हुए ढंग से चल रही हैं और फिर नदी को पार कर जाती हैं. नदी पानी से लबालब है और पानी तेज रफ्तार से बह रहा है. मिस पूजा ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ लिखा हैः "आउच!! कश्मीर बिहाइंड दी सीन. जान निकली पई आ... (जान निकली हुई है)." वाकई इतने संकरे रास्ते गुजरकर नदी पार करना बहुत ही रिस्की है. वैसे भी मिस पूजा का अगला सॉन्ग 'कश्मीर' जल्दी ही रिलीज होने जा रहा है, और वे इसका अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं.
अमेरिका में इलाज करा रहे ऋषि कपूर का Video हुआ वायरल, इस अंदाज में आए नजर
भोजपुरी जोड़ी चांदनी सिंह-कल्लू का नवरात्र पर धमाल, 'सलोनी के मम्मी' Video हुआ वायरल
37 वर्षीया मिस पूजा (Miss Pooja) पंजाब के राजपुरा की हैं. मिस पूजा ने 2006 में सिंगिंग डेब्यू किया था और उनका पहला सॉन्ग 'जान तो प्यारी' था. 2009 में उनकी एल्बम 'रोमांटिक जट्ट' रिलीज हुई थी जिसे खूब सराहा गया था. मिस पूजा की 2010 में दो फिल्में 'पंजाबन' और 'चन्ना सच्ची मुच्ची' रिलीज हुई थीं. मिस पूजा के इस पंजाबी सॉन्ग को लेकर भी जबरदस्त हाइप है, और हमेशा की तरह वह कुछ नया लेकर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं