
मिस पूजा (Miss Pooja) के नए पंजाबी सॉन्ग 'तू मेरी केयर नी करदा' ने मचाया तहलका
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाबी सिंगर हैं मिस पूजा
अपने सॉन्ग्स से मचाती हैं तहलका
लेकर आई हैं नया सॉन्ग
पवन सिंह ने लाल पैंट-पीली कमीज में ढाया कहर, ख्याति सिंह को गले लगाकर बोले- दिलवाके मलिकाइन...देखें Video
अब नहीं दिखेगा अमिताभ बच्चन का उनकी बेटी श्वेता नंदा के साथ ऐड, इन वजहों से हटाया गया...
मिस पूजा पंजाबी गायकी में बड़ा नाम हैं, और भारत समेत दुनिया भर में उनके ढेर सारे शो होते हैं, और उसमें जमकर भीड़ जुटती है. मिस पूजा के सॉन्ग 'तू मेरी केयर नी करदा (Tu Meri Care Ni Karda)' के लिरिक्स मनप्रीत टिवाणा ने लिखे हैं. इस सॉन्ग में मिस पूजा का डांस और स्वैग दोनों ही कमाल हैं, और हमेशा की ही तरह वे रॉकिंग भी लग रही हैं. वैसे भी मिस पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके वीडियो समय-समय पर वायरल होते हैं. कुछ दिन पहले तो वे कंगारूओं को दिल जीतती हुई नजर आई थीं.
जेनिफर विंगेट ने इनके साथ किया रोमांटिक डांस, तभी दोनों से हुई चूक और फिर...देखें Video
Tiger Shroff का स्टंट हुआ फेल, 12 लाख बार देखा गया Video
मिस पूजा का पूरा नाम गुरिंदर कौर कैंठ है. 37 वर्षीया मिस पूजा पंजाब के राजपुरा की रहने वाली हैं. मिस पूजा ने 2006 में 'जान तो प्यारी' सॉन्ग से सिंगिंग डेब्यू किया था. 2009 में उनकी एल्बम 'रोमांटिक जट्ट' रिलीज हुई थी जिसे खूब पसंद किया गया था. मिस पूजा की 2010 में दो फिल्में 'पंजाबन' और 'चन्ना सच्ची मुच्ची' रिलीज हुई थीं और इन्हें पसंद भी किया गया था. मिस पूजा ने बॉलीवुड में 'कॉकटेल' फिल्म में 'सेकंड हैंड जवानी' सॉन्ग भी गाया था. मिस पूजा (Miss Pooja) भारत और विदेश में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली फीमेल भांगड़ा आर्टिस्ट हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं