विज्ञापन
Story ProgressBack

'गदर' और 'केजीएफ' को जाएंगे भूल अगर देख लिया पंजाबी मूवी Warning 2 का ट्रेलर, लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल

गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग पंजाबी मूवी वॉर्निंग 2 की नई तस्वीरें सामने आई हैं. फिल्म का एक्शन ट्रेलर जमकर धूम मचा रहा है. कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौजां के बाद गिप्पी 2 फरवरी को वॉर्निंग 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था.

Read Time: 2 mins
'गदर' और 'केजीएफ' को जाएंगे भूल अगर देख लिया पंजाबी मूवी Warning 2 का ट्रेलर, लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल
Warning 2 Latest Glimpse: गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 की नई तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौजां के बाद गिप्पी ग्रेवाल 2 फरवरी 2024 को वॉर्निंग 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार भी मिला था. इसी बीच गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 के सेट से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कौन कौन इंतजार कर रहा है वॉर्निंग 2 की? रह गए सिर्फ दो दिन.  #Warning2 #2ndFeb #gippygrewal. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने फायर इमोजी शेयर कर दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा, बस इसी का इंतजार है. 

बता दें, वॉर्निंग 2 अपकमिंग पंजाबी एक्शन मूवी है, जिसे अमर हुंडल ने डायरेक्ट किया है. जबकि लिखा और प्रोड्यूस गिप्पी ग्रेवाल ने किया है. फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में दमदार एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा जसमीन बसीन, प्रिंस कंवलजीत सिंह, राहुल देव, धीरज कुमार, जग्गी सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि साल 2023 में मित्रां दा ना चलदा, कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौंजा साल 2023 में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्में रिलीज हुई थीं. वहीं 2024 में जट नु चु़ड़ैल, वॉर्निंग 2 और फट्टे डिंडे चक्क रिलीज होने वाली हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पंजाबी सिनेमा के इन 5 सितारों के सामने फेल हैं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार, इनकी जबरदस्त एक्टिंग देखकर फैंस करने लगते हैं भांगड़ा
'गदर' और 'केजीएफ' को जाएंगे भूल अगर देख लिया पंजाबी मूवी Warning 2 का ट्रेलर, लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल
Jass Manak Lehanga: यूट्यूब पर इस गाने का नहीं कोई मुकाबला, एक अरब से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज
Next Article
Jass Manak Lehanga: यूट्यूब पर इस गाने का नहीं कोई मुकाबला, एक अरब से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;