विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

'गदर' और 'केजीएफ' को जाएंगे भूल अगर देख लिया पंजाबी मूवी Warning 2 का ट्रेलर, लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल

गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग पंजाबी मूवी वॉर्निंग 2 की नई तस्वीरें सामने आई हैं. फिल्म का एक्शन ट्रेलर जमकर धूम मचा रहा है. कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौजां के बाद गिप्पी 2 फरवरी को वॉर्निंग 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था.

'गदर' और 'केजीएफ' को जाएंगे भूल अगर देख लिया पंजाबी मूवी Warning 2 का ट्रेलर, लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल
Warning 2 Latest Glimpse: गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 की नई तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौजां के बाद गिप्पी ग्रेवाल 2 फरवरी 2024 को वॉर्निंग 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार भी मिला था. इसी बीच गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 के सेट से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कौन कौन इंतजार कर रहा है वॉर्निंग 2 की? रह गए सिर्फ दो दिन.  #Warning2 #2ndFeb #gippygrewal. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने फायर इमोजी शेयर कर दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा, बस इसी का इंतजार है. 

बता दें, वॉर्निंग 2 अपकमिंग पंजाबी एक्शन मूवी है, जिसे अमर हुंडल ने डायरेक्ट किया है. जबकि लिखा और प्रोड्यूस गिप्पी ग्रेवाल ने किया है. फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में दमदार एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा जसमीन बसीन, प्रिंस कंवलजीत सिंह, राहुल देव, धीरज कुमार, जग्गी सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.