
Warning 2 Latest Glimpse: गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 की नई तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:
कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौजां के बाद गिप्पी ग्रेवाल 2 फरवरी 2024 को वॉर्निंग 2 लेकर लौट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार भी मिला था. इसी बीच गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 के सेट से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कौन कौन इंतजार कर रहा है वॉर्निंग 2 की? रह गए सिर्फ दो दिन. #Warning2 #2ndFeb #gippygrewal. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने फायर इमोजी शेयर कर दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा, बस इसी का इंतजार है.