विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

एक बॉलीवुड तो दूसरा पंजाब का सुपरस्टार, 3 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 13 करोड़- देख ली तो हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Double Di Trouble Box Office and Budget: सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ गिप्पी ग्रेवाल की जोड़ी ने पंजाबी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज किया था.

एक बॉलीवुड तो दूसरा पंजाब का सुपरस्टार, 3 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 13 करोड़- देख ली तो हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
धर्मेद्र और गिप्पी ग्रेवाल की ये पंजाबी फिल्म थी सुपरहिट
नई दिल्ली:

Double Di Trouble Box Office and Budget: बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार्स तो आप इन दिनों साथ काम करने की खूब सुन रहे होंगे. लेकिन क्या आपने पंजाबी फिल्मों में एक्टर्स को काम करते हुए देखा है. जी हां सुपरस्टार धर्मेंद्र ने पंजाबी फिल्म में काम किया था. वहीं फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं कॉमेडी फिल्म में उनके साथ पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल भी नजर आए थे. इसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था. इस फिल्म का नाम डबल दी ट्रबल है, जो 29 अगस्त 2014 में रिलीज हुई थी.

फिल्म में धर्मेंद्र, पूनम ढिल्लों, गिप्पी ग्रेवाल और राना जंग बहादुर अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म को 3 करोड़ के कम बजट में बनाया गया था. जबकि भारत में 5 करोड़ की कमाई मूवी ने हासिल की थी. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 13 करोड़ तक जा पहुंचा था. 

कहानी की बात करें तो डबल दी ट्रबल शेक्सपियर के नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स से प्रेरित है, जिसमें एक पिता और पुत्र की जोड़ी अपने डुप्लिकेट से मिलती है और फिर भ्रम की स्थिति सामने आती है. इसके पहले हफ्ते के कलेक्शन के बारे में बात करें तो पहले दिन 65 लाख, दूसरे दिन 63 लाख, तीसरे दिन 92 लाख, चौथे दिन 2.20 करोड़, पांचवे दिन 38 करोड़, छठे दिन 32 लाख और सातवें दिन 48 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. 

इसे भी पढ़ें- Dharmendra Punjabi Movies: बॉलीवुड ही नहीं पंजाबी फिल्मों में भी सुपरस्टार हैं धर्मेंद्र, एक मूवी ने की थी बजट की चार गुना कमाई

गौरतलब है कि धर्मेंद्र पंजाबी फिल्मों का निर्माण और उनमें काम भी कर चुके हैं. दरअसल, वह 1970 में Kankan De Ohle, 1974 में दो शेर, इसी साल एक और पंजाबी फिल्म दुख भंजन तेरा  नाम, 1975  में तेरी मेरी एक जिंदड़ी, 1982 में पुत्त जट्ट दे और 1990 में कुर्बानी जट्टा दी में नजर आए थे. जबकि लंबे समय तक पंजाबी फिल्मों से दूर रहने के बाद 2014 में एक बार फिर डबल दी ट्रबल के साथ वापसी की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com