पंजाबी फिल्म (Punjabi Film) इंडस्ट्री के सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का पंजाबी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में भी जमकर सिक्का चलता है. उनकी पॉपुलैरिटी की कोई सीमा नहीं है. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) किसी भी नए प्रोजेक्ट में काम कर उसे लोकप्रिय बना देते हैं. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कई सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) गाए हैं. उनका किसाी भी गाने को लोग खूब पसंद करते हैं. सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का एक गाना फिर से वायरल हो रहा है. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के नया पंजाबी सॉन्ग 'गबरू नू' (Gabru Nu) ने यूट्यूब (YouTube) पर जमकर धमाल मचा रहा है.
यो यो हनी सिंह ने दोस्त की शादी में किया डांस तो खूब उड़े नोट, Video ने मचाया गरदा
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के 'गबरू नू' (Gabru Nu) गाने को यूट्यूब (YouTube) पर एक दिन पहले ही पब्लिश किया गया था, लेकिन इस गाने को अब तक 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं और लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने का बोल इक्का (Ikka) ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक ऋषि रिच ने दिया है. इस गाने को न्यू एज सिनेमा ने प्रोड्यूस किया है.
'लैंबोर्गिनी...' पंजाबी सॉन्ग का यूट्यूब पर जबरदस्त धमाका, 10 करोड़ बार देखा गया Video
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के 'बैक टू बेसिक' एलबम को बहुत लोकप्रियता हासिल हुई थी. इससे पहले उनका 'जिंद माही' गीत ने जमकर धमाल मचाया था. दिलजीत दोसांझ के इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग लंदन में हुई थी. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बॉलीवुड में 'उड़ता पंजाब' और 'सूरमा' जैसी हिट फिल्में की हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्म जट्ट और जूलिएट (भाग 1 और 2), पंजाब 1984, सरदार जी (भाग 1 और 2), सुपर सिंह, अंबरसरिया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं