विज्ञापन
This Article is From May 19, 2018

गुरु नानक देव से संबंधित सड़कों का नाम गुरु नानक मार्ग रखा जाएगा : पंजाब सरकार

पहले सिख गुरु का 550 वीं जयंती समारोह मनाने की योजना के तहत पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि जिन जगहों पर सिख गुरु के संस्थापक गुरु नानकदेव गये थे.

गुरु नानक देव से संबंधित सड़कों का नाम गुरु नानक मार्ग रखा जाएगा : पंजाब सरकार
(फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पहले सिख गुरु का 550 वीं जयंती समारोह मनाने की योजना के तहत पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि जिन जगहों पर सिख गुरु के संस्थापक गुरु नानकदेव गये थे, उन स्थानों को जोड़ने वाली सड़कों का नाम गुरु नानक मार्ग रखा जाए. वैश्विक स्तर पर मनाये जाने वाले इस समारोह की रुपरेखा बनाने के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इन स्थानों का विशेष विकास करने का भी निर्णय लिया है. उन्होंने इस विशाल समारोह के वास्ते जनसमर्थन के लिए विभिन्न संगठनों के बीच तालमेल वास्ते एक उच्च स्तरीय समिति भी बनायी है. सिंह ने कहा कि वह अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा विदेश मंत्रालय से गुरुनानक देव से संबद्ध स्थलों के विकास के लिए संपर्क करेंगे.

VIDEO : NDTV से बोले अमरिंदर सिंह- 2019 में राहुल गांधी बनेंगे पीएम​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: