
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी राज्य के अपने नेताओं के अवसरों को खत्म करने के बाद 'बाहरी' अरविंद केजरीवाल को पंजाब में थोपने की कोशिश कर रही है.
शिअद अध्यक्ष और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि अगर राज्य में 'हरियाणवी' सत्ता में आता है तो पंजाब के हितों का सौदा होगा और जोर दिया कि वोटर आम आदमी पार्टी के हाथों बेवकूफ नहीं बनेंगे.
उन्होंने यह भी चेताया कि केजरीवाल के 'केंद्र विरोधी' रुख से राज्य का केंद्र सरकार के साथ टकराव होगा और इससे उसकी प्रगति बाधित होगी. बादल ने एक बयान में कहा, 'पर्दाफाश हो चुका है. केजरीवाल दो साल से पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए टकटकी लगाए हुए हैं और अब आखिरकार पार्टी ने उनके रास्ते के सारे अवरोधों को खत्म करते हुए घोषणा कर ही दी है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शिअद अध्यक्ष और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि अगर राज्य में 'हरियाणवी' सत्ता में आता है तो पंजाब के हितों का सौदा होगा और जोर दिया कि वोटर आम आदमी पार्टी के हाथों बेवकूफ नहीं बनेंगे.
उन्होंने यह भी चेताया कि केजरीवाल के 'केंद्र विरोधी' रुख से राज्य का केंद्र सरकार के साथ टकराव होगा और इससे उसकी प्रगति बाधित होगी. बादल ने एक बयान में कहा, 'पर्दाफाश हो चुका है. केजरीवाल दो साल से पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए टकटकी लगाए हुए हैं और अब आखिरकार पार्टी ने उनके रास्ते के सारे अवरोधों को खत्म करते हुए घोषणा कर ही दी है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, सुखबीर सिंह बादल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Sukhbir Singh Badal, Punjab Assembly Polls 2017, Akali Dal, Aam Aadmi Party