विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अमरिंदर सिंह का इस्तीफा स्वीकार किया

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अमरिंदर सिंह का इस्तीफा स्वीकार किया
अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में कांग्रेस के उपनेता अमरिंदर सिंह का इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया.

स्पीकर ने कहा, ‘‘मैंने 23 नवंबर के प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.’’ सिंह ने कल लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी और सदन की सदस्यता से अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा था.

अमरिंदर सिंह ने सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर जल बंटवारा समझौते पर उच्चतम न्यायालय के 10 नवंबर के फैसले के बाद पंजाब की जनता के साथ अन्याय होने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ संसद की सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की थी.

पंजाब में एसवाईएल समझौता एक बड़ा मुद्दा बन गया है जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह राज्य में अकाली दल-भाजपा गठबंधन से सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस के चुनाव अभियान की अगुवाई कर रहे हैं.

सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अमृतसर सीट से भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली को हराया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com