
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संधू ने भगवंत मान को पंजाब इकाई का प्रमुख बनाए जाने की आलोचना की थी.
संधू को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निकाला गया- मान
संधू आप में शामिल होने से पहले शिरोमणी अकाली दल में थे.
संधू ने अमृतसर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली थी. उन्होंने कल पार्टी हाईकमान द्वारा मान को पार्टी की पंजाब इकाई का संयोजक बनाए जाने का विरोध किया था.
मान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि संधू को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पार्टी से निकाला गया है.
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक पार्टी की रीढ़ होते हैं, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संधू आप में शामिल होने से पहले शिरोमणी अकाली दल में थे.
संधू ने पार्टी हाईकमान द्वारा मान को राज्य इकाई का प्रमुख बनाने की कदम की कल निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि इससे पार्टी स्वयंसेवकों के बीच मतभेद पैदा होगा.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं