विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

पंजाब चुनाव : सोनिया गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर फैसले की पहली बैठक की अध्यक्षता की

पंजाब चुनाव : सोनिया गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर फैसले की पहली बैठक की अध्यक्षता की
कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) ने शनिवार को पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया और उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने की कवायद शुरू की. पंजाब में 2017 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में करीब एक घंटे तक हुई इस बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी हिस्सा लिया. बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य का जायजा लिया गया और आम आदमी पार्टी एवं अकाली-भाजपा के सत्ताधारी गठबंधन से मुकाबले की खातिर उचित योजना के बाबत विचार-विमर्श किया गया.

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि समिति ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों की स्थिति पर कोई विशिष्ट चर्चा नहीं की. समिति की बैठक विशिष्ट चर्चा की शुरुआत करने के लिए आठ दिसंबर को फिर होगी.

चुनाव आयोग ने पंजाब चुनावों की अधिसूचना अब तक जारी नहीं की है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं के एक तबके का मानना है कि टिकट आवंटन में जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए.

'आप' ने अब तक 91 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि अकाली दल ने 65 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस चुनाव समिति, सोनिया गांधी, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस, Congress Election Committee, Sonia Gandhi, Punjab Elections 2017, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com