विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

पंजाब चुनाव : अमरिंदर ने कहा- मौजूदा विधायकों को सीट बदलने की इजाजत नहीं, 'एक परिवार, एक टिकट' का फॉर्मूला लागू करेंगे

पंजाब चुनाव : अमरिंदर ने कहा- मौजूदा विधायकों को सीट बदलने की इजाजत नहीं, 'एक परिवार, एक टिकट' का फॉर्मूला लागू करेंगे
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
  • 'सामान्य सीटों से सभी वर्तमान विधायक अपनी सीटों को बचाएं'
  • 'सीट बदलने की अनुमति सिर्फ 34 सुरक्षित सीटों के मामले में'
  • 'सबको इस जंग में इस सोच के साथ जाना है कि वे जीत रहे हैं'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पंजाब में अगले साल कड़े चुनावी मुकाबले का सामना करने जा रही कांग्रेस सामान्य सीटों से अपने वर्तमान विधायकों को सीट नहीं बदलने देगी और 'एक परिवार, एक टिकट' के फॉर्मूले को सख्ती से लागू करेगी. इसके तहत एक ही परिवार के दो लोगों को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा, 'इन नियमों पर कोई बातचीत नहीं होगी. हमने फैसला किया है कि सामान्य सीटों से सभी वर्तमान विधायक अपनी-अपनी सीटों को बचाएं. उन्हें अपनी सीट बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'

उन्होंने कहा, 'सीट बदलने की अनुमति सिर्फ 34 सुरक्षित सीटों के मामले में दी जाएगी. साथ ही एक परिवार, एक टिकट का फैसला अंतिम होगा, इसे नहीं बदला जाएगा.' उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए शेष पार्टी टिकटों को अगले सप्ताह की शुरुआत तक अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है, जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान विधायकों को अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलने की अनुमति देने से पार्टी कार्यकर्ताओं में 'गलत संकेत' जाएगा.

अमरिंदर ने कहा, 'सबको इस जंग में इस सोच के साथ जाना है कि वे जीत रहे हैं.' अमरिंदर का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी के कई विधायक अपना निर्वाचन क्षेत्र बदलना चाहते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, अमरिंदर सिंह, कांग्रेस, टिकटों का बंटवारा, पंजाब कांग्रेस, Punjab Assembly Polls 2017, Amrinder Singh, Congress, Punjab Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com