स्वर्ण मंदिर गुरबाणी प्रसारण विवाद मामला : पंजाब CM भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को लिखी चिट्ठी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को चिट्ठी लिखी है. जिसमें कहा है कि हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) अमृतसर में होने वाली गुरबाणी सभी को मुफ़्त उपलब्ध हो, इसके लिए विधानसभा से सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल 2023 पास किया था.

स्वर्ण मंदिर गुरबाणी प्रसारण विवाद मामला पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बना हुआ है. अब इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को चिट्ठी लिखी है. जिसमें कहा है कि हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) अमृतसर में होने वाली गुरबाणी सभी को मुफ़्त उपलब्ध हो, इसके लिए विधानसभा से सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल 2023 पास किया था.

26 जून को आपके हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था लेकिन खेदजनक है कि अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए. 23 जुलाई को उस चैनल (PTC) के साथ एसजीपीसी का करार खत्म हो रहा है. अगर आप हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो हो सकता है ऐसी स्थिति आ जाए कि दुनियाभर के करोड़ों लोग हरमंदिर साहिब अमृतसर से LIVE गुरबाणी देखने से वंचित हो जाए. इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. कृपया जल्द से जल्द हस्ताक्षर करें.

ये भी पढ़ें : बगावत के बाद चाचा शरद पवार के घर पहली बार गए अजित पवार ने कहा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : नई दिल्ली के लुटियन जोन में पानी की कमी, NDMC ने कम पानी उपयोग करने की अपील की