विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, बैंस बंधु चले आम आदमी पार्टी के साथ

पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, बैंस बंधु चले आम आदमी पार्टी के साथ
चंडीगढ़ / नई दिल्‍ली: पंजाब की राजनीति में नया मोड़ आ गया है. बीजेपी छोड़कर आए पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सिद्धू की अगुवाई वाले आवाज़-ए-पंजाब के अहम नेता बैंस बंधु सिद्धू से किनारा चुके हैं.

रविवार शाम आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद जिस तरह की तस्वीर और संकेत आए हैं उसके मुताबिक बैंस बंधु अब आम आदमी पार्टी के साथ जा रहे हैं. हालांकि वो पार्टी में शामिल नहीं होंगे लेकिन आप उनके साथ गठबंधन करके लुधियाना की वो दो सीटें उनके लिए छोड़ेगी जिसपर वो लड़ते और जीतते आए हैं. सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा हो सकती है.

नवजोत सिंह सिद्धू, परगट सिंह और बैंस बंधु ने मिलकर आवाज़-ए-पंजाब नाम का मंच बनाया था जिसके दो अहम सदस्य - आत्म नगर से निर्दलीय विधायक सिमरजीत बैंस और उनके बड़े भाई बलविंदर बैंस जो लुधियाना दक्षिण से निर्दलीय विधायक हैं, दोनों आम आदमी पार्टी के साथ जा रहे हैं.

आवाज़-ए-पंजाब नाम के सियासी मंच के तहत वो कांग्रेस और आप से मोल भाव करके आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका तलाश रहे थे लेकिन ऐसा लगता है कि जब कहीं बात ना बनी तो बैंस बंधु सिद्धू का साथ छोड़ रहे हैं. सिद्धू और परगट सिंह के सियासी भविष्य को लेकर सस्पेंस अभी बना हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
देखिए : विवाह समारोह में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ थिरकते नजर आए फारूक अब्दुल्ला
पंजाब : नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, बैंस बंधु चले आम आदमी पार्टी के साथ
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Next Article
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com