विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

शिरोमणि अकाली दल ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोट)
चंडीगढ़: पंजाब में सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रात नौ प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें पांच नए चहेरे हैं. शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने एक बयान में कहा कि शेष उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि सूची में शामिल सुबा सिंह बादल, तीरथ सिंह महला, मोहम्मद ओवैस, गुलजार सिंह और निशान सिंह नए चहेरे हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे. सूची में शामिल डीएस गुरू की सीट बदल कर बस्सी पठाना की गई है. वह पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव हैं. उन्होंने 2012 में शिअद के टिकट पर भदौर (सुरक्षित) क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के मोहम्मद सादिक से हार गए थे.

इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 69 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, शिरोमणि अकाली दल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, विधानसभाचुनाव2017, Punjab, Akali Dal, Punjab Assembly Polls 2017, AssemblyPolls2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com