विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया बिहार के सीएम का ज़िक्र, नीतीश कुमार ने दिया यह जवाब...

नवजोत सिंह सिद्धू ने किया बिहार के सीएम का ज़िक्र, नीतीश कुमार ने दिया यह जवाब...
कांग्रेस में शामिल होने को सही बताते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का ज़िक्र किया था
पटना / नई दिल्ली: अपनी हाज़िरजवाबी के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर, पूर्व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद, टीवी प्रस्तोता, कमेंटेटर और अब कांग्रेस सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी अपने स्टाइल का जमकर इस्तेमाल किया. यहां तक कि 10 साल तक बीजेपी में रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने कह डाला, "मैं तो पैदायशी कांग्रेसी हूं, और यह मेरी घर वापसी है..."

पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा है कि 53-वर्षीय सिद्धू उनकी पार्टी के स्टार प्रचारक (स्टार कैम्पेनर) होंगे. यह भी माना जा रहा है कि 4 फरवरी को होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से किस्मत आज़माएंगे. अमृतसर से ही बीजेपी सांसद रह चुके सिद्धू को पिछले लोकसभा चुनाव में अमृतसर की सीट अरुण जेटली के लिए छोड़ने का निर्देश दिया गया, और जेटली की हार के बावजूद वह वित्तमंत्री बनाए गए. उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू तथा उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू, जो खुद भी पंजाब में जानी-मानी बीजेपी नेता रही हैं, ने कहा कि पार्टी में उन्हें हाशिये पर डाल दिया गया.

----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- ---------- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने सितंबर, 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया, और फिर उनकी पत्नी ने भी. इसके बाद जनता में लोकप्रिय माने जाने वाले दोनों नेताओं ने पहले कुछ समय तक आम आदमी पार्टी के साथ बातचीत की, लेकिन वहां बात नहीं बनने पर फिर कांग्रेस से मामला जमा लिया. कहा जा रहा है कि सौदेबाज़ी इस बात पर केंद्रित रही थी कि अगर कांग्रेस चुनाव जीत जाती है, तो नवजोत सिंह सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, और उनकी पत्नी को अमृतसर से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ाया जाएगा.

सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस बात से साफ इंकार किया कि कांग्रेस में उनके शामिल होने से मौकापरस्त होने और विचारधारा को तिलांजलि देने की बू आती है. उन्होंने सवाल किया, "क्या (बिहार में) नीतीश (कुमार) और लालू (प्रसाद यादव) एक साथ नहीं आए थे...?" उनका इशारा पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव की तरफ था, जब कट्टर प्रतिद्वंद्वी रहे दोनों नेता एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे, और अब मिलकर सरकार चला रहे हैं, जिसमें कांग्रेस भी जूनियर पार्टनर की हैसियत से शामिल है. नवजोत सिंह सिद्धू की इस बात को सही बताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आपको मतभेद भुलाने ही पड़ते हैं..."

कांग्रेस के लिए नीतीश का यह बयान अहम है, क्योंकि यह उस समय आया है, जब कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने तथा दही-चूरा दावत (गंगा नदी में हुए नाव हादसे के बाद दावत रद्द कर दी गई थी) में बीजेपी नेताओं को आमंत्रित करने जैसे कई मुद्दों पर नीतीश से बहस में उलझी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवजोत सिंह सिद्धू, नीतीश कुमार, कांग्रेस पार्टी, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, कैप्टन अमरिंदर सिंह, Navjot Singh Sidhu, Nitish Kumar, Khabar Assembly Polls 2017, Congress Party, Punjab Assembly Elections 2017