
पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित पहले व्यक्ति की नई जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वह व्यक्ति इस महीने की शुरुआत में इटली से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और बाद में उसे यहां गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि रोगी की तबीयत में जबरदस्त सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि होशियारपुर निवासी रोगी को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.
इससे पहले पंजाब में मंगलवार को छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 29 हो गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि सभी छह लोग नवांशहर के 70 साल के एक वृद्ध के संपर्क में आए थे. कोरोना वायरस से संक्रमित वृद्ध की पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि तीन लोग मृतक वृद्ध के परिवार से हैं जबकि शेष तीन जालंधर में फिल्लौर के निवासी हैं. उन सभी को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं