विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2018

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 'आप की हत्या' कर दी है

यह ऐसा है जैसा कि पंजाब में आप के अस्तित्व को ही समाप्त कर दिया गया है. अब किस मुंह के साथ वह पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ बोलेंगे. 

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में 'आप की हत्या' कर दी है
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू.
नई दिल्ली: बीजेपी से आप जाने की चर्चाओं के बाद कांग्रेस का दामन थामने वाले और कांग्रेस पार्टी की पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भी आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला किया है. सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल की ब्रिकम मजीठिया से माफी पंजाब के लोगों को नीचा दिखाना है. उन्होंने कहा कि मेरी राय में केजरीवाल ने पंजाब में आप की हत्या कर दी है. यह ऐसा है जैसा कि पंजाब में आप के अस्तित्व को ही समाप्त कर दिया गया है. अब किस मुंह के साथ वह पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ बोलेंगे. 

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, जिसके नेताओं पर 20 से ज्‍यादा मानहानि के मामले दर्ज हैं, ने उन मामलों को निपटाने का फैसला किया है. केजरीवाल अपने ऊपर चल रहे सभी मानहानि के मामलों को खत्म करने के लिए सभी संबधित नेताओं से बात करेंगे.

पढ़ें : अरविंद केजरीवाल के बयान से AAP सांसद संजय सिंह ने किया किनारा, बोले - मैं बयान पर कायम

अरुण जेटली, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने केजरीवाल पर मानहानि के मुकदमे कर रखे हैं. दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल को रोजाना अदालत में घंटों बर्बाद करने पड़ रहे हैं जिससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसलिए अब सभी मुकदमे खत्म करने के लिए कोशिश करेंगे.

पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता विक्रम मजीठिया से माफी मांगी, कुमार विश्वास का सबसे बड़ा हमला

केजरीवाल ने अकाली दल के नेता मजीठिया को लिखे 'माफीनामे' में लिखा है, 'अब मैं जान गया हूं कि सारे आरोप निराधार हैं, इसलिए मैं आपके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप और बयान वापस लेता हूं और उनके लिए माफी भी मांगता हूं.'

पढ़ें : भगवंत मान ने दिया AAP पार्टी पद से इस्तीफा, अरविंद केजरीवाल की बिक्रम मजीठिया से माफी से थे नाराज़

उधर पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने केजरीवाल के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि 'हम केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने से आश्‍चर्यचकित हैं और हमें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि उनके जैसे कद के नेता द्वारा इस तरह समर्पण करने से पहले हमसे संपर्क नहीं किया गया.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: