विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2020

पंजाब के संगरूर में स्कूल वैन में आग लगी, चार बच्चे जिंदा जले

पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे. मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

पंजाब के संगरूर में स्कूल वैन में आग लगी, चार बच्चे जिंदा जले
चंडीगढ़:

पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. एक स्कूल वैन में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जल गए. पुलिस ने बताया कि घटना लोंगोवाल-सिडसमाचार रोड पर हुई और हादसे के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे. उन्होंने बताया कि आठ बच्चों को नजदीक के खेतों में काम कर रहे लोग सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे. हालांकि 10 से 12 साल की उम्र वाले चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे. मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'संगरूर से मिली खबर से बेहद दुखी हूं जहां स्‍कूल वैन में आग लगने से हमने 4 बच्‍चे खो दिए. घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है. संगरूर के जिलाधिकारी और एसएसपी घटनास्‍थल पर हैं और मैंने मजिस्‍ट्रेट जांच के अदोश दे दिए हैं. दोषियों को सख्‍त सजा दी जाएगी.'

पुलिस ने बताया कि वैन में आग लगने के बाद ड्राइवर ने दरवाजे खोलने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: