
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किसानों के कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करेगा पीकेवीसी
पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया पीकेवीसी का उद्घाटन
अन्य उद्योग संगठनों की तर्ज पर बना है पीकेवीसी
पीकेवीसी का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह गैर राजनीतिक संगठन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करेगा क्योंकि यह मंच प्रमुख कृषि विशेषज्ञों और प्रदेश सरकार के साथ-साथ केन्द्र के अर्थशास्त्रियों के विचार को सामने लाने में मील का पत्थर साबित होगा जो कृषि एवं सहायक गतिविधियों से संबंधित नीतियों को दुरस्त करेंगे.
उन्होंने कहा कि किसानों का यह स्वायत्त निकाय निश्चित तौर पर किसानों की सही मांगों को केन्द्र के स्तर पर स्वीकार कराने के लिए लाबिंग करने में मदद करेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम और फिक्की की तर्ज पर किसानों का यह चैंबर कृषि एवं सहायक गतिविधियों से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों के संदर्भ में किसानों की राय को सही तरीके से उठाने में मदद करेगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Punjab Kisan Vikas Chamber, Punjab, Chief Minister Parkash Singh Badal, CII, Mohali, मोहाली, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पंजाब किसान विकास चैंबर