विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के काफिले पर पथराव, चार घायल

पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के काफिले पर पथराव, चार घायल
राज्य में यात्रा के दौरान सुखबीर बादल...
फाजिल्का (पंजाब): पंजाब के उप-मुख्यमंत्री और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर उनके निर्वाचन क्षेत्र जलालाबाद के कंधवाला हाजिर खान गांव में करीब 20 लोगों के एक समूह ने पथराव किया जिसमें अकाली दल के चार कार्यकर्ता घायल हो गए और पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

फाजिल्का के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)1केतन बलिराम पाटिल ने बताया कि कल रात हुए इस हमले में सुखबीर सुरक्षित बच निकले. एसपी ने बताया कि 12 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों का किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार सुखबीर जैसे ही वहां से निकल रहे थे उसी वक्त 15 से 20 लोगों के एक समूह ने उनके काफिले पर पथराव शुरू कर दिया.’’

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख का अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार का यह पहला ही दिन था. अकाली दल ने इस हमले के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को दोषी ठहराया है जिसका अरविंद केजरीवाल के इस संगठन ने खंडन कर दिया है.

ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक शौचलाय के मुद्दे पर सुखबीर से बात करने का मौका नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारी नाराज थे. इस सीमावर्ती जिले के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र से इस चुनाव में सुखबीर के खिलाफ आप के भगवंत मान लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने अभी तक यहां से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, उप-मुख्यमंत्री, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, जलालाबाद, कंधवाला हाजिर खान गांव, Punjab, Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com