
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुरदासपुर:
सीमा सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ की एक कोशिश को आज नाकाम कर दिया. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 170 बटालियन के कर्मी चक्करी के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा अग्रिम चौकी पर तैनात है. उन्होंने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को देखा है जो बांड़ के पहले के तारों को पार करने की कोशिश कर रहे थे. ये तार बिना द्वारों के नवनिर्मित है. यह घुसपैठिए संदिग्ध तस्कर है. बीएसएफ के कर्मियों ने उन्हें चुनौती दी और गालियां चलाईं लेकिन वे सीमा पर अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर भाग गए. बीएसएफ को इलाके की तलाशी पर कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं