
पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिन्दर सिंह ने अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच ‘गोपनीय संधि’ के अरविंद केजरीवाल के आरोप को सुखिर्यों में बने रहने के लिए उनकी ‘हताशा भरी चालबाजी’ बताया.
उन्होंने दावा किया, ‘‘पंजाब में कोई चुनावी एजेंडा नहीं होने और दिल्ली में मामूली ट्रैक रिकॉर्ड होने के साथ अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनावों से पहले जनता की नजरों में बने रहने के लिए हताशा भरी चालबाजी पर उतारू हैं.’’
कांग्रेस और अकाली दल के बीच सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के केजरीवाल के आरोपों को ‘उटपटांग और अतर्कसंगत’ बताते हुए अमरिन्दर ने दावा किया कि केजरीवाल की ‘कुंठा’ उनके ‘बेहुदा मजाक’ से साफ दिख रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने दावा किया, ‘‘पंजाब में कोई चुनावी एजेंडा नहीं होने और दिल्ली में मामूली ट्रैक रिकॉर्ड होने के साथ अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनावों से पहले जनता की नजरों में बने रहने के लिए हताशा भरी चालबाजी पर उतारू हैं.’’
कांग्रेस और अकाली दल के बीच सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के केजरीवाल के आरोपों को ‘उटपटांग और अतर्कसंगत’ बताते हुए अमरिन्दर ने दावा किया कि केजरीवाल की ‘कुंठा’ उनके ‘बेहुदा मजाक’ से साफ दिख रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैप्टन अमरिंदर सिंह, अरविंद केजरीवाल, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Captain Amrinder Singh, Arvind Kejriwal, Punjab Assembly Elections 2017